उत्तराखंडकुमाऊंक्राइमनैनीताल

अवैध खनन में लिप्त तीन वाहन सीज़,तराई पश्चिमी वन प्रभाग द्वारा सँयुक्त रूप से की गयी छापेमार कार्यवाही में मिली सफलता।

ख़बर शेयर करें


रामनगर-तराई पश्चिमी वन प्रभाग की सँयुक्त टीम के द्वारा की गई छापेमारी में अवैध खनन करते हुए तीन वाहनों को पकड़ कर सीज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मत्स्य पालन में उत्तराखंड सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में चयनित


बता दे कि तराई पश्चिमी वन प्रभाव के डीएफओ बलवन्त सिंह शाही के नेतृत्व में  सुरक्षा बलों की टीम द्वारा सँयुक्त रूप से छापेमारी की गयी,यह छापेमारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग की बैलपड़ाव बन्नाखेड़ा रेज में की गयी।जिसमे तीन वाहनों को अवैध खनन में लिप्त पाया गया।जिन्हें पकड़ कर सीज़ कर दिया है।पकड़े गये वाहनों में दो चौदाह टायरा और एक वाहन बाराह टायरा है।विभाग के डीएफओ  बलवन्त सिंह शाही ने कहा कि अवैध खनन पर आगे भी छापामार कार्यवाही जारी रहेगी।