उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

पुलिस और एसएसबी के सँयुक्त अभियान को मिली सफलता तस्करी के सामान के साथ एक तस्कर गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें


उधमसिंह नगर-इंडो,नेपाल बॉर्डर पर तस्करों की सक्रियता बढ़ रही है नेपाल से तस्करी कर भारत मे लाये जा रहे सामन को बेचने लिए तस्करों के इरादों को लगातार एसएसबी की टीम विफल करने जुटी हुई है।ताज़ा मामला शुक्रवार की सुबह का है,मुखबिर की सूचना पर झंकईया पुलिस और एसएसबी की टीम द्वारा संयुक्त अभियान में मोटर साइकिल से अवैध तरीके से अखरोट के 33 कट्टे तस्कर ला रहे थे।जिनका वजन 8 कुन्तल 25 किलो और बाज़ार में इन अखरोट की कीमत लगभग 3 लाख रुपये बतायी जा रही है।इस अभियान में सँयुक्त टीम को माल के साथ दो मोटर बाइक बरामद और अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।पकड़ा गया सारा सामान कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।