उत्तराखंडक्राइमगढ़वालदेहरादून

घर पर रेड डालने पहुँची फ़र्जी आयकर विभाग की टीम पकड़ी गयी,नगदी आभूषण लेकर टीम के दो साथी हुए फरार तीन गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश:फर्जी आयकर अधिकारी बन कर आये पाँच ठगों ने एक घर में रेड डालकर नगदी और जेबरात कब्जे में लेकर चम्पत होने ही वाले थे कि मकान मालिक को शक हो गया और स्थानीय लोगो द्वारा 3 ठगों को पकड़ लिया जबकि दो ठग नगदी ज्वेलरी लेकर भागने में कामयाब हो गये,जिसमे एक महिला भी शामिल है।तीनो अभियुक्तों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है,और मामले की जाँच में जुट गई है।

शुक्रवार को ऋषिकेश बाल्मीकि नगर निवासी “संदीप पुत्र रामसिंह” के घर पर सुबह 4:30बजे घर के दरवाजे पर दस्तक होती है,पता करने पर दरवाज़े के दूसरी और से आवाज़ आती है कि आयकर अधिकारी विभाग के अधिकारी है दरवाज़ा खोलो हमे तलाशी लेनी है।आयकर विभाग का नाम सुन कर संदीप के हाथ पाँव फूल गये और उन्होंने दरवाज़ा खोल दिया।पाँच लोगो की एक टीम घर के अंदर दाखिल होती है,जिसमे एक महिला भी शामिल थी।
इन सभी ने घर को खंगालना शुरू कर दिया और घर मे मौजूद नगदी और आभूषण कब्जे में लेकर जाने लगे।जब संदीप ने साथ चलने को कहा तो उसे साथ ले जाने के लिए मना कर दिया और कहा कि तुम सुबह 10बजे  हमारे आईडीपीएल स्थित इनकम टैक्स ऑफिस में आना। (IDPL कैनाल गेट पर इनकम टैक्स का ऑफिस है)इस बात से संदीप को कुछ शक हुआ।संदीप ने इन्हें रोकने का प्रयास किया तो यह लोग गाली गलौच करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे।नगदी आभूषण ले कर जाने की कोशिश करने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

गली में हल्ला सुन कर लोग इकट्ठा हो गये।जब फर्जी आयकर विभाग की टीम को लोग पकड़ने लगे तो इनमें से एक ठग नगदी और आभूषण से भरा बैग लेकर चम्पत हो गया साथ मे साथी महिला भी फरार हो गयी।जबकि तीन फर्जी आयकर अधिकारी स्थानीय लोगो के हत्थे चढ़ गये।जिन्हें पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।पीड़ित संदीप ने उक्त घटना क्रम का हवाला देते हुए कोतवाली ऋषिकेश कोतवाली में तहरीर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।


संदीप की शिकायत पर तत्काल संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।घटना की जानकारी उच्च अधिकारी गणों को दी गई जिस पर पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा फरार हुए अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी कर माल की बरामदगी करने हेतु आदेश/निर्देश दिए गए। जिस पर पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश व एसओजी देहात प्रभारी के निर्देशन में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मामले में और भी गिरफ़्तारी हो सकती है. ऋषिकेश पुलिस इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

नाम पता जो गिरफ्तार अभियुक्त हैं-
1- नवदीप सिंह पुत्र स्वर्गीय करतार सिंह निवासी 824 गांधी कॉलोनी फरीदाबाद हरियाणा।

2- महेंद्र पुत्र देवानंद निवासी मकान नंबर 161 कृष्णा एनक्लेव डिचाऊ कलां नजफगढ़, दिल्ली-43

3- सुमित कुमार पुत्र विशंभरदत्त केशव निवासी गली नंबर 27, नजदीक हुंडई शोरूम, अमित ग्राम, गुमानीवाला श्यामपुर, ऋषिकेश।

बरामदगी इनके पास हुई है-

1- फर्जी सर्च वारंट
2- फर्जी आईकार्ड इनकम टैक्स डिपार्टमेंट