उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

बैलगढ़ बरसाती नाले मे दो बाइक सवार बाइक समेत बहे पुलिस और फायर सर्विस की टीम ने दोनो का रेस्क्यू कर बाहर निकाला

ख़बर शेयर करें

रामनगर(उत्तराखंड):बीती देर रात बैलगढ़ बरसाती नाले मे बाइक पर सवार दो लोग बाइक समेत बह गये।सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस व फायर सर्विस और स्थानीय लोगो की मदद से सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया।बैलगढ़ नाला उफान पर आने के कारण नाले के दोनो ओर वाहनो की लम्बी कतारे लग गयी।

प्राप्त सूचना के अनुसार रविवार की देर रात सुरेश कश्यप व रीता नामक महिला बाइक पर सवार होकर छोई गाँव मे स्थित हनुमान धाम से रामनगर की ओर आ रहे थे।जब वह बैलगढ़ स्थित बरसाती नाले पर पहुँचे तो बरसाती नाला उफान पर था।नाले के दोनो ओर वाहनो की लाईने लगी हुई थी।सभी लोग नाले का पानी कम होने का इन्तजार कर रहे थे।तभी इन दोनो ने बरसाती नाला पार करने का जोखिम उठाया और बाइक से नाले को पार करने के लिए चल पढ़े ।जब यह नाले के तेज़ बहाव मे पहुँचे तो पानी की तेज़ धारा इन्हे बाइक समेत बहा कर ले गयी।यह दोनो रपटे से बहते हुए नीचे जा गिरे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

स्थानीय लोगो ने तुरन्त इसकी सूचना पुलिस को दी कोतवाली पुलिस ने फायर सर्विस को सूचित किया बहरहाल तत्काल ही दोनो टीमे घटना स्थल पर पहुँच गयी।स्थानीय लोगो की मदद से पहले दोनो बहे सुरेश और रीता को बाहर निकाला गया उसके बाद बाइक को भी नाले से बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

हालाकि इस हादसे मे कोई जनहानि नही हुई दोनो ही लोगो को हल्की फुल्की चोटे आयी।बावजूद इसके बैलगढ़ नाले का पानी जैसे कम हुआ दोनो लगी वाहनो की लाइनो को नाला पार करा कर ट्रेफिक को सुचारु किया गया।