उत्तराखंडकुमाऊंबागेश्वर

अवैध रिजॉर्ट्स और होटलों की जाँच के लिए गठित की गई विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की टीमें नियमो का उलंघन पाये जाने पर होगी कार्यवाही।

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर।उत्तराखण्ड में नियमो के विरुद्ध अवैध रूप से चल रहे रिज़ॉर्ट, होटल, गेस्ट हाउस की जाँच के निर्देश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह घामी द्वारा जिलाधिकारियों को दिये गये है।सीएम के निर्देश के बाद बागेश्वर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है।जाँच के लिए टीमें गठित कर ली गयी है।कोई भी रिज़ॉर्ट, होटल, गेस्ट हाउस में नियमो उलंघन और सरकारी भूमि पर कब्जा पाया गया तो उसके खिलाफ जिला प्रशासन कार्यवाही करेगा यह कहना है जिलाधिकारी रीना जोशी का जो मीडिया से रूबरू थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि जनपद बागेश्वर की तीनों तहसीलों में 84 होटल,131 होम स्टे और गेस्ट हाउस संचालित किये जाते हैं।जिनकी जाँच के लिए एसडीएम के नेतृत्व में टीमें गठित कर ली गयी है।जिसमे राजस्व विभाग,वनविभाग व अन्य विभागों के कर्मचारियों को शामिल कर टीमें बनाई गई हैं।यह टीमें होटल ,रिज़ॉर्ट, गेस्टहाउस व होम स्टे का निरीक्षण कर रही हैं।सर्वे के दौरान कोई भी वन भूमि, सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।इसके अलावा होटल या रिज़ॉर्ट का पंजीकरण न होने और नियमो का उलंघन करने की स्थिति मे नियामानुसार कार्यवाही होगी ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

गौरतलब है कि अंकिता भण्डारी प्रकरण से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह घामी अवैध रूप से चल रहे रिजॉर्ट, होटल, होमस्टे व गेस्ट हाउस को लेकर एक्शन मूड है।जिसके चलते उत्तराखण्ड प्रदेश सभी जिलों के जिलाधिकारियों को जाँच के आदेश दिये गये है,और कोई भी अनियमित्ता पाये जाने पर तुरन्त कार्यवाही निर्देश दिये गये है।जिससे होटल व रिज़ॉर्ट स्वामियों में हड़कम्प मचा हुआ है।