उधम सिंह नगरकुमाऊंसमस्या

टेलीकॉम ठेकेदार ने तोड़ दी पेयजल लाईन दो दिनों से शहर में पानी की सप्लाई प्रभावित।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर –किच्छा नगर पालिका क्षेत्र में टेलीकॉम कंपनी के द्वारा बिछाई जा रही लाईन से नगर के बरेली मार्ग पर पेयजल निगम की मुख्य पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई जिससे शहर की पेयजल व्यवस्था दो दिन से पूरी तरह बन्द है। जिससे स्थानीय जनता पानी की बूंद बूंद को तरस गयी।

यह भी पढ़ें 👉  गुस्से की लहर में बहती नई पीढ़ी – समाज पर खतरे की घंटी

पेयजल विभाग के जेई मोहम्मद असीम ने बताया कि एक टेलीकॉम कंपनी की ठेकेदार द्वारा अपनी लाइन बिछाने के दौरान पेयजल निगम की उर्वशी सिनेमा के निकट स्थित पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जल्द ही उसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। वही टेलीकॉम कंपनी के ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय जनता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की है।