उत्तराखंडगढ़वालटिहरी गढ़वालसमस्या

झपट्टा मारकर दस वर्षीय बालक को उठा ले गया गुलदार ग्रामीणों का शोर सुन पेड़ से बालक को फेक कर भागा गुलदार गम्भीर अवस्था में बालक हायर सेंटर रेफर

ख़बर शेयर करें

टिहरी गढ़वाल(उत्तराखंड):उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाके गुलदार की समस्या त्रस्त है।लोगो पर लगातार गुलदार के हमले सामने आ रहे हैं।इसी से जुड़ा एक और गुलदार के हमले का मामला सामने आया है। घांस लेने गए एक दस वर्षीय बालक पर गुलदार ने हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया।जिसे गंभीर हालत में परिजन बच्चे को तुरंत सीएचसी हिंडोला खाल ले गए,जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

घटना बुधवार देर शाम की बताई जा रही है।देवप्रयाग के गोसिल गांव में दस वर्षीय बालक जसप्रीत पुत्र सुशीला दास अपनी बहन के साथ पालतू मवेशियों के लिए घांस लेने गया था।बालक के पिता ने बताया कि घात लगाए बैठे गुलदार ने अचानक जसप्रीत पर हमला कर दिया,और उसे उठाकर निकट पेड़ पर ले गया।इतने में उसकी बहन ने शोर मचा दिया,शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए,और शोर मचाते हुए गुलदार की तरफ दौड़े।इससे पहले गुलदार जसप्रीत को अपना निवाला बनाता शोर सुनकर कर वह बालक को पेड़ से फेंक कर जंगल की ओर भाग गया।गुलदार के इस हमले से बालक बुरी तरह घायल हो गया।बालक के सिर और चेहरे को गुलदार अपने जबड़े और नाखूनों से नोच कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाए।

गंभीर हालत में परिजन बच्चे को तुरंत सीएचसी हिंडोला खाल ले गए। जहां से श्रीनगर रेफर किया गया।बालक की हालत चिंता जनक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे वहां से भी हायर सेंटर देहरादून के लिए रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तराखंड ने दर्ज की एक और उपलब्धि

वही रेंजर दीक्षा भट्ट ने बताया कि वह भी घायल बच्चे के उपचार के लिए देहरादून पहुंची हैं। चिकित्सकों ने बच्चे के सिर के ऑपरेशन की बात कही है। उन्होंने कहा कि वन विभाग बच्चे के इलाज का खर्चा उठाएगा। उधर गोसिल गांव में वन कर्मियों की टीम की तैनाती कर दी गई है,और हमलावर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया जा रहा है।