अन्य सभीउत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालपर्यटन

लँगूर का शिकार करने पेड़ पर चढ़ा बाघ पर्यटक यह नज़ारा देख हो उठे रोमांचित,पर्यटकों ने इस लम्हे को कैमरे में किया कैद।देखे यह वीडियो।

ख़बर शेयर करें

रामनगर-विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क बाघों के लिए जाना जाता है। बाघों के दीदार के लिए हर साल लाखों पर्यटक कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचते हैं। कभी-कभी इन पर्यटकों को ऐसे दृश्य दिख जाते हैं, जिससे उनका रोमांच दोगुना हो जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  30 सालों की आवश्यकताओं  को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए - मुख्यमंत्री
देखे एक्सक्लूसिव वीडियो।

रोमांच के साथ ही इन दृश्यों को देखकर पर्यटकों की कुछ देर के लिए सांसें भी अटक जाती है। ऐसा ही एक नजारा कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला जोन से सामने आया है। जहां एक बाघ शिकार के लिए लंगूर का पीछा करता है। इतना ही नहीं लंगूरों को पकड़ने के लिए बाघ पेड़ पर भी चढ़ जाता है। जिसका वीडियो सफारी पर गए पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।