उत्तराखंडगढ़वालटिहरी गढ़वाल

टिहरी झील में आये तूफान से कई मोटर बोट क्षतिग्रस्त तूफान के चलते झील में फँसे चार पर्यटकों को वोट ऑपरेटरों ने बचाया देखे वीडियो।

ख़बर शेयर करें
देखिये वीडियो।

टिहरी। टिहरी झील में आए जबरदस्त तूफान से करीब दो दर्जन से अधिक मोटर वोटो को नुकसान पहुंचा है।टिहरी झील में वोटिंग का आनंद ले रहे 4 पर्यटक तूफान में फँस गये,जिन्हें वोट ऑपरेटरों ने सही सूझ बूझ के चलते पर्यटकों को सकुशल बचाया गया।वही वोट यूनियन ने इस तूफान में क्षतिग्रस्त हुई मोटर वोटो के मुआवजे की शासन प्रशासन से मुआवज़े की माँग की है ।इसके साथ ही झील के तट पर खड़ी वोटो के सुरक्षा इंतजाम के लिए गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार


जानकारी के अनुसार टिहरी झील में अचानक तूफान आ गया।तूफान उस समय आया जब शाम के समय अधिकांश मोटर बोट वोट पॉइंट पर खड़ी थी।हवाये इतनी तेज थी कि झील का पानी उछाल मार रहा था,जिस वजह से वोट पॉइंट पर खड़ी मोटर बोट आपस मे टकराकर क्षतिग्रस्त हो गयी।इस तूफान में दो दर्जन से अधिक मोटर वोट क्षतिग्रस्त हुई बतायी जा रही है।मोटर बोट के कई इंजन टूट कर झील में डूबने की रिपोर्ट भी आ रही जिससे वोट संचालकों को काफी नुकसान पहुँचा है।वही झील में वोटिंग का आनन्द उठाने आये चार पर्यटक तूफान में फँस गये।जिन्हें वोट ऑपरेटरों ने अपनी सूझ-बूझ का परिचय देते हुए उनको सकुशल बचा लिया गया।सकुशल झील से वापस आने पर पर्यटकों के चेहरे पर ख़ौफ़ साफ देखा जा सकता था।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।


श्री गंगा भागीरथी बोट यूनियन के संरक्षक कुलदीप पंवार ने बताया कि झील में 105 बोट रजिस्टर्ड हैं,जबकि जेटी सिर्फ 30 से 40 बोटों के लिए ही है, बोट यूनियन ने शासन-प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि झील में जेटी की संख्या बढ़ाई जाये ताकि आंधी- तूफान जैसे  घटनाओं के वक्त बोटों की सुरक्षा हो सके, माँग की गयी कि तूफान से बोट संचालकों को हुए नुकसान का मुआवजे और बोटिंग स्थल पर सुरक्षा के इंतजाम किये जाये।