कुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

गरीबो के आशियानों को आग की लपटों ने बना डाला राख का ढेर।देखे वीडियो।

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी-आज सुबह अज्ञात कारणों के चलते मजदूरों की झोपड़ियों में आग लग गयी।जिसमे 13 झोपड़ीयाँ जल कर राख गयी ।गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नही हुई।घटना गोला नदी की है।

देखें वीडियो।

बता दे कि आज सुबह अचानक गौला नदी किनारे स्थित झोपड़ी में आग लग गयी।आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते एक दर्जन झोपड़ीयों को अपनी चपेट में ले लिया।और गरीब मजदूरों का सब कुछ जल कर राख हो गया।स्थानीय लोगो ने आग को बुझाने का प्रयास किया आग पर काबू न पाया जा सका।सूचना पाकर जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुँचती तब तक गरीबो के आशियाने राख का ढेर बन चुके थे।गनीमत यह रही कि जब यह हादसा हुआ तो उस समय झोपड़ियों में कोई नही था सभी मजदूर अपने अपने कामो में जा चुके थे।जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से बच गया।हालांकि आग लगने के कारणों का पता नही चल सका है।