उत्तराखंडकुमाऊंचम्पावतदुर्घटना

दर्दनाक हादसा मैक्स वाहन गहरी खाई में गिरने से तीन की मौत, तीन गम्भीर घायल।

ख़बर शेयर करें
देखिये वीडियो।

चम्पावत।चंपावत जिले में सोमवार की शाम को अमोड़ी मैक्स दुर्घटना के तीन मृतकों और तीन घायलों को उपजिला चिकित्सालय लाया गया।जहाँ दो गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं एक घायल का उपचार जारी है l तीनो मृतकों के शव मोर्चरी में रखवा दिए गये है, जिनका पुलिस कार्यवाही के बाद पीएम कराया जाना है l

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

दुर्घटना में दो महिलाओ और एक पुरुष अस्पताल पहुंचने से पहले ही दर्दनाक मौत हो गयी l दुर्घटना की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने चिकित्सालय पहुंच कर हालातो का जायजा लिया l
अमोड़ी में हुई मैक्स दुर्घटना में सात लोग सवार बताये जा रहे है जिनमे से एक 4 वर्ष का बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है l जबकि तीन लोगो की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हुए है, जिनमे दो लोगो की हालात गंभीर बनी हुई है l

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

दुर्घटना में 60 वर्षीय केशवी देवी पत्नि आन सिंह निवासी मल्ली खटोली, 25 वर्षीय दीपा देवी पत्नि सूरज कुमार निवासी लढाबोरा और 29 वर्षीय हीरा राम पुत्र प्रेम राम निवासी तल्ली खटोली की दर्दनाक मौत हो गयी l वहीं 23 वर्षीय चालक सूरज कुमार पुत्र दुर्गा राम निवासी वैला चम्पावत और 27 वर्षीय सूरज कुमार पुत्र जगदीश राम की गंभीर हालात को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है l

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

वाहन स्वामी कैलाश राम का उपजिला चिकित्सालय में उपचार जारी है l मैक्स में 4 वर्षीय ऋषभ पुत्र सूरज कुमार भी अपने परिजनों के साथ मौजूद था, जिसे पूरी तरह स्वस्थ बताया जा रहा है l