
सुभाष बड़ोनी, उत्तरकाशी:
उत्तरकाशी।चारधाम यात्रा जो पिछले दो साल से कोरोना के चलते नहीं चल रही थी।वंही इस बार चार धाम यात्रा पिछले दो वर्षो के मुकाबले अच्छी चलती दिख रही है।सभी राज्यों के यात्री चार धाम के लिए बड़ी संख्या में आ रहे है।
यात्रा के लिए उत्तराखंड सरकार ने इसके कुछ नियम बनाये है। जिसका उपयोग सभी यात्रियों करना पड़ रहा है। इन नियमो के चलते समस्या अब यात्रियों को भुगतनी पड़ रही है।जिसके चलते यात्रियों को चारधाम यात्रा में कठिनाई आनी शुरू हो चुकी है। उत्तराखंड सरकार द्वारा दी गई नियमो के चलते यात्रियों व् होटल एसोसियन के मालिकों भी झेलना पड़ रहा है।
उत्तरकाशी होटल एसोसियन के अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा का उत्तराखण्ड सरकार व प्रसाशन से कहना है।भद्रकाली बैरियर ऋषिकेश, दोबाटा बड़कोट व अन्य चार धाम के एंट्री बैरियर पर यात्रियों को रोका जा रहा है।जिन यात्रियों ने 1 से 2 महीने पहले होटल बुकिंग की है,उन्हें अब बिना पंजीकरण के कारण यात्रियों को रोका जा रहा है।इससे यात्री परेशान हो रहे है। यात्री घर से चार धाम के दर्शन करने के लिये निकल चुका है और अब उन्हें रोका जा रहा है।ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी 25 मई तक फुल दिखा रहा है।पर्यटक,यात्रियों को इस तरह से रोकेंगे तो सबको नुकसान होने तय है।वहीं यात्री परेशान होकर बुकिंग कैंसिल करवा रहे।
शैलेन्द्र मटूड़ा का कहना है कि सरकार यात्रा करवा रही है या यात्रियों को परेशान करना चाहती है।जिन यात्रियों ने होटल में बुकिंग एडवांस की है उन्हें ऑनलाइन के साथ साथ ऑफ लाइन भी पास दिया जा सकता है.इस पर उत्तराखंड सरकार व् प्रशासन संज्ञान ले।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




