उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

अल्मोड़ा की ओर जा रहा ट्रक अनियन्त्रित होकर नदी में गिरा चालक की मौत।

ख़बर शेयर करें

नैनीताल:बीती देर रात एक ट्रक अनियन्त्रित होकर खाई में जा गिरा।जिसमे ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी।हादसा नैनीताल अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग गरमपानी के पाडली क्षेत्र के पास का है।
बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात ट्रक हरिद्वार से सामान छोड़ कर अल्मोड़ा की ओर जा रहा था।जनपद नैनीताल के गरमपानी-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाडली क्षेत्र के निकट अनियन्त्रित होकर शिप्रा नदी में गिर गया।नदी में ट्रक गिरने की आवाज सुन कर स्थानीय लोगो ने खैरना पुलिस चौकी को सूचना दी।सूचना मिलते है खैरना पुलिस चौकी प्रभारी,गुलाब सिंह काम्बोज,प्रयाग जोशी,राजेन्द्र गोस्वामी मौके पर पहुँचे।पुलिस टीम ने मौके पर पहुँच कर ट्रक चालक का रेस्क्यू कर 108 एम्बुलेंस सेवा से उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

बताया जा रहा है कि मृतक चालक का नाम तनवीर सैनी है,वह हरिद्वार के कनखल का रहने वाला है।फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,और मृतक के परिजनों को हादसे की खबर दे दी गयी है।