उत्तराखंडगढ़वालटिहरी गढ़वालदुर्घटना

शादी का सामान लेकर लौट रहा वाहन ढाई सौ मीटर गहरी खाई में गिरा हादसे में तीन की मौत दो गम्भीर रूप से घायल।

ख़बर शेयर करें

टिहरी गढ़वाल।विकास नगर से शादी का सामान लेकर अपने गाँव वापिस लौट रहा वाहन बेलगाँव के निकट अनियन्त्रित होकर खाई में गिर गया।वाहन में पाँच लोग सवार थे जिनमें से तीन की मौत और दो गम्भीर घायल हो गये।घटना बीते बुधवार देर रात की है। 

बता दे कि टिहरी जिले में नैनबाग तहसील क्षेत्र के बेल-परोगी मोटर मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। बीते बुधवार की रात यूटिलिटी वाहन संख्या UK07CA2711 बेलगाँव के समीप अनियन्त्रित होकर लगभग ढाई सौ मीटर गहरी खाई में गिर गयी।यूटिलिटी वाहन में पाँच लोग सवार थे।यह लोग विकासनगर से शादी का सामान लेकर आपने गाँव वापस आ रहे थे।इस हादसे में टीन लोगो की मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल हो गये।हादसे की सूचना पाकर राजस्व और थाने की टीम मौके पर पहुंची। मृतकों व घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से खाई से रेस्क्यू कर सड़क पर लाया गया।इस दौरान सड़ब तल्ला गांव के राजेश सिंह और बेल मल्ला गांव के गोविंद सिंह खत्री की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेल तल्ला गांव के कुंवर सिंह सजवाण ने अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं, बलबीर सिंह रावत निवासी सड़ब मल्ला गांव और चालक मनोज राणा निवासी सड़ब तल्ला को नैनबाग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून रेफर कर दिया गया है।थत्यूड़ थाना पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद सिलवाड़ पट्टी के अठज्युला उप पट्टी में मातम छाया हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने जनता मिलन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग,सुनी जनसमस्याएँ