उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊं

माँ से बिछड़े उसके दो बेटों को सीपीयू कर्मियों ने मिलवाया।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर-रुद्रपुर के जगतपुरा इलाके से दो बालक घर से गुम हो गये ।परिजनों द्वारा काफी तलाश करने पर भी नही मिले।जिसके बाद माँ ने रोते खिलखते हुए सीपीयू कॉन्स्टेबलों से खोय हुए बच्चों को ढूंढने गुहार लगायी।जिसके बाद सीपीयू कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए बच्चों को ढूंढ कर परिजनों के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी - मुख्यमंत्री


बता दे कि आज शाम को सीपीयू पुलिसकर्मियों के पास जगतपुरा निवासी सीमा नामक महिला रोते-बिलखते हुए पहुँची।सीपीयू द्वारा पूछे जाने पर उसने बताया कि उसके बेटे 11 वर्षीय पवन और 8 वर्षीय यश काफी समय से घर से गायब है।दो बेटे की तलाश में इलाके का कोना-कोना छानमारा परन्तु वह कही नही मिले।सीपीयू पुलिसकर्मी कॉन्स्टेबल जगदीश जोशी,वीरेंद्र चौहान ने बिना समय गवाये तत्परता दिखाते हुए।पीड़ित महिला को अपने साथ जम्बो वाहन में बैठा कर खोये हुए बालको की तलाश में जुट गये।आखिरकार सीपीयूकर्मियों की मेहनत रंग लायी।और दोनों बालको को खोज निकाला,और माँ के हवाले कर दिया।अपने खोये हुए दोनों बेटे के मिलने पर माँ भावुक हो कर रोने लगी और अपने बेटों को सीने से लगा कर सीपीयू कर्मियों का धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें 👉  विश्व मत्स्य पालन दिवस पर  मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार