उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

जंगल से निकल कर आमडंडा क्षेत्र से लगे हाइवे 309 पर टहलते दिखे दो बाघ लोगो में दहशत ।

ख़बर शेयर करें

रामनगर(उत्तराखंड):कॉर्बेट नेशनल पार्क की बिजरानी रेंज के अंतर्गत आमडंडा क्षेत्र में शाम के समय दो बाघ जंगल से निकल कर आबादी क्षेत्र में चहलकदमी करते दिखाई दिए।जिसके बाद से स्थानीय लोगो में दहशत फैल गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंची कॉर्बेट की टीम ने बम पटाखों जलाकर बाघों को जंगल में खदेड़ने का प्रयास किया।

घटना आज शाम बुधवार की है जब नेशनल हाइवे 309 आमडंडा क्षेत्र के पास इवनिंग वॉक पर निकले लोगो को हाइवे पर दो बाघ घूमते दिखाई दिए।जिसके बाद वहां मौजूद लोगो में दहशत व्याप्त हो गई।बाघों को चहलकदमी करता देख लोग घबरा गए।किसी ने इसकी सूचना कॉर्बेट प्रशासन को दी।सूचना पाकर कॉर्बेट प्रशासन की टीम तुरन्त मौके पर पहुंची।तब तक दोनो बाघ हाइवे से जंगल की ओर जा चुके थे।फिर भी टीम ने सुरक्षा की दृष्टि से बम पटाखे फोड़ कर बाघों को ओर अंदर जंगल में खदेड़ने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने गैरसैण के सारकोट गांव पहुंच कर जन समस्याएं सुनी और गांव के विकास के लिए की घोषणाएं।

इस विषय में कॉर्बेट पार्क के बिजरानी रेंज के रेंज अधिकारी बिंदर पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि दो बाघ आमडंडा क्षेत्र में हाइवे पर घूमते दिखे है।जिसके बाद कॉर्बेट की टीम तुरन्त मौके पर पहुंची और पैदल चलने वालो राहगीरों और इवनिंग वॉक पर जाने वाले लोगो को सतर्क रहने की हिदायत दी है।स्थानीय लोगो से रात के समय पैदल कहीं भी जाने को मना किया गया।इलाके में वनकर्मियों की गश्त बढ़ा दी गई है।