उत्तराखंडगढ़वालदुर्घटनादेहरादून

ओल्ड मसूरी मार्ग पर खाई में गिरे दो युवक एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर खाई से निकाला

ख़बर शेयर करें

देहरादून(उत्तराखंड):मृत और घायल अवस्था दो युवक खाई पड़े मिले,और चार पहिया वाहन सड़क पर खड़ा मिला है।सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने दोनों युवकों को खाई से बाहर निकाला।घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया।जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।घटना ओल्ड मसूरी मार्ग की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह देहरादून कंट्रोल रूम को सूचना मिली की ओल्ड मसूरी मार्ग, राजपुर में दो युवक खाई में गिर गए हैं।सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंची,और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।100 मीटर गहरी खाई में कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम युवकों तक पहुंचने में कामयाब रही।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने रोडवेज को प्राप्त 30 नई बसों के शीघ्र संचालन के निर्देश

खाई में उतरने के बाद रेस्क्यू टीम को दो युवक घायल अवस्था में पड़े हुए मिले।एक युवक गंभीर घायल अवस्था में मिला और दूसरा युवक मृत पड़ा मिला।घायल युवक को किसी तरह रेस्क्यू टीम ने खाई से निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भेजा।जबकि दूसरे युवक शव रिकवर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।घटना युवकों की पहचान उत्तर प्रदेश के शामली निवासी कपिल चौधरी उम्र 30 साल पुत्र ब्रजपाल और विनीत चौधरी उम्र 35 वर्ष पुत्र बिल्लू के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार

एसडीआरएफ की मीडिया सेल ने मिली जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय विनीत चौधरी की इस हादसे में मौत हो गई है। 30 वर्षीय कपिल चौधरी गंभीर रूप से घायल है।हादसा कैसे हुआ, इसका अभी पता नहीं चला है पुलिस मामले की जांच कर रही है।