उधमसिंह नगर/किच्छा-उत्तराखण्ड के कुमाऊँ मण्डल में अब तक कि सबसे बड़ी ड्रग तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही एसटीएफ के द्वारा की गई है।एसटीएफ को लगभग 37लाख की हेरोइन पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है।
निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने थाना पुलभट्टा क्षेत्र अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर स्थित ग्रामस्तुइया को जाने वाले रास्ते से एक अंतर्राज्यीय ड्रग तस्कर निवासी जाहिद खान पुत्र वसी हैदर,निवासी शेरगढ़ जनपद बरेली को गिरफ्तार किया है।उसकी तलाशी के दौरान उसके पास से 370 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। अभियुक्त मोटरसाइकिल से बरेली से उत्तराखंड बेचने के लिए हेरोइन की तस्करी करने ला रहा था तथा इससे पूर्व भी इसी तरह बड़ी खेप की सप्लाई कर चुका है। पुलिस द्वारा बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में इसकी कीमत लगभग 37 लाख रुपये के करीब है। पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक केजी मठपाल, कांस्टेबल चंद्रशेखर मल्होत्रा, दुर्गा सिंह रियाज़ अख्तर, गोविंद सिंह बिष्ट, गुरवंत सिंह, संजय कुमार आदि शामिल थे।
उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स की कुमाऊँ यूनिट ने नशा तस्करों पर कड़ी निगरानी रखते हुए बरेली से उत्तराखण्ड लाई जा रही हेरोइन को उधमसिंह नगर के किच्छा,बरेली बॉर्डर के पास 370 ग्राम हेरोइन समेत एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।बरामद की गयी हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में लगभग 30 लाख रुपये आँकी गयी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें