रामनगर-जंगल से मवेशियों के लिए घाँस लेने गयी महिला को बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया।बाघ के हमले के बाद स्थानीय ग्रामीणों में कॉर्बेट प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश देखने को मिला,जिसके चलते कॉर्बेट पार्क ढेला और झिरना जोन को जाने वाले रास्ते पर ग्राम कानिया चौराहे पर जाम लगा दिया और हमलावर बाघ को पकड़ने की माँग करने लगे।जिसके बाद कॉर्बेट के निदेशक के पहुँचने पर तीखी नोक झोंक भी देखने को मिली निदेशक के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया।
बता दे कि गुरुवार की सुबह को ग्राम कानिया निवासी कमला देवी पत्नी हरपाल सिंह जंगल से मवेशियों के लिए घाँस लेने गयी थी।अचानक बाघ ने कमला देवी पर हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया।महीला की आवाज़ सुन स्थानीय ग्रामीण घटना स्थल पर पहुँचे।जब तक बाघ कमला देवी को बुरी तरह लहूलुहान कर जंगल मे भाग गया।महीला को ग्रामीण उपचार के लिए रामनगर सँयुक्त चिकित्सालय ले कर आये जहाँ घायल कमला देवी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।बाघ के हमले से गुस्साये ग्रामीणों ने झिरना व ढेला ज़ोन जाने वाले रास्ते पर कानियाँ चौराहे पर सैकड़ो ग्रामीणों ने जाम लगा दिया।और कॉर्बेट प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।इसके साथ ही हमलावर बाघ को कैद करने के साथ ही ग्रामीणों की सुरक्षा करने की मांग की इस दौरान मौके पर पहुंचे कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल के साथ ग्रामीणों की तीखी नोकझोंक भी हुई ग्रामीणों ने निदेशक के सामने अपनी मांग रखते हुए कहा कि मृतका के परिवार में से एक व्यक्ति को नौकरी तथा गांव में वन्यजीवों से ग्रामीणों की सुरक्षा के ठोस इंतजाम किए जाएं तथा मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए ग्रामीणों के आक्रोश के बाद जहां एक ओर जाम के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई तो वही ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे ग्रामीणों के बढ़ते आक्रोश को देखकर पार्क निदेशक राहुल ने मृतका के परिजनों को तत्काल सहायता के तौर पर तीन लाख की धनराशि का चेक देने के साथ ही बताया कि आपदा मद के तहत मृतका के परिजनों को एक लाख की धनराशि शीघ्र दे दी जाएगी इसके साथ ही बाघ को पकड़ने के लिए कैमरा ट्रैप लगाने के साथ ही घटनास्थल के आसपास पिंजरे भी लगा दिए गए हैं तथा मृतका के परिवार में से एक व्यक्ति को संविदा पर नौकरी के लिए जो कॉर्बेट के नियमानुसार कार्यवाही होगी अमल में लायी जायेगी।उन्होंने ग्रामीणों से जंगल में अकेले ना जाने की अपील की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें