
उत्तरकाशी।एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से 15 मीटर नीचे गिर कर दुर्घटना ग्रस्त हो गया।जिसमे सवार पांच लोग घायल हो गए।दुर्घटना मोरी से नोगांव की ओर आते समय सुनार छानी के पास की है।

जानकारी के मुताबिक एक यूटिलिटी वाहन संख्या UK16 TA 0488 उत्तरकाशी के मोरी से नौगांव की ओर आ रहा था जब वाहन सुनार छानी के पास पहुंचा तो चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा।जिस कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 15 मीटर नीचे गिर गया।वाहन में कुल पांच लोग सवार थे।
सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगो की सहायता से सभी घायलों का रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल नौगांव में भिजवाया गया है।दुर्घटना में 4 व्यक्तियों को हल्की चोट आयी है। जबकि एक व्यक्ति को हाथ में ज्यादा चोट है
1. कृष्ण पुत्र जबर सिंह निवासी मोरी 36 चालक
2. वीरेंद्र पुत्र अमर सिंह निवासी मोरी 42
3. राजेश पुत्र बृहस्पति निवासी मोरी 45
4. राजकुमार पुत्र उज्जवल निवासी मोरी 50
5. मुकेश पुत्र जगनमोहन निवासी मोरी 28
रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान,उत्तरकाशी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







