उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालसमस्या

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी द्वारा बढ़ते अपराध और नशे के कारोबार पर नकेल कसने एवं वनग्रामों के ग्रामीणों सुविधाओं से वंचित रहने पर शासन प्रशासन से उनके समाधान की मांग

ख़बर शेयर करें

रामनगर(उत्तराखंड):उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने रामनगर तहसील अंतर्गत बढ़ते अपराधों,नशे का फैलता अवैध कारोबार, वन गांव में निवास कर रहे हैं लोगों को बुनियादी सुविधाएं न मिलने के कारण उनकी बदहाल स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए शासन प्रशासन से समाधान करने की मांग की गई।


लखनपुर में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की बैठक वरिष्ठ नेता कार्यकारिणी सदस्य चिंताराम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पार्टी के सदस्यों द्वारा रामनगर तहसील अंतर्गत बढ़ते अपराधों, दुर्घटनाओं ,नशे का फैलता अवैध कारोबार पर गहरी चिंता प्रकट करते हुए निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीणा से मिलेगा। पार्टी सदस्यों द्वारा बन गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न होने के कारण वहां निवास कर रहे लोग,छात्र नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। जंगली जानवरों से हो रहे नुकसान,समय पर फसलों, मवेशीयो एवं जान माल का नुकसान का मुआवजा समय पर न मिलने के कारण वन विभाग पर लोगों में आक्रोश है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने रैन बसेरों में पर्याप्त सुविधाओं के पूर्ण होने के सभी जिलाधिकारियों को दिए निर्देश।

पार्टी ने शासन प्रशासन से वन गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। बैठक में कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर भी आक्रोश था कि कॉर्बेट नेशनल पार्क भ्रमण का शुल्क बढ़ाकर पार्क प्रशासन ने पार्क को धनाढ्य वर्ग के लिए आरक्षित कर दिया है। पार्क प्रशासन का यह निर्णय जनता के प्राकृतिक संसाधनों जल ,जंगल ,जमीन से बेदखल करने जैसा है, इस संबंध में शीघ्र ही निदेशक कॉर्पोरेट टाइगर रिजर्व से मिलने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य में आठ स्थानों पर हैलीपोर्ट बनकर तैयार।

बैठक में प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी, मनमोहन अग्रवाल,एस आर टम्टा, सुनील परनवाल, मोहम्मद आसिफ, गोपाल असनोडा , चिंताराम आदि थे।