उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने लेटी, चोपड़ा ,रामपुर वन ग्रामों को राजस्व का ग्राम का दर्जा देने की अधिसूचना जारी करने को जनता के संघर्ष की जीत बताते हुते कहा की जनता का संघर्ष कभी बेकार नहीं जाता है।

ख़बर शेयर करें


रामनगर(उत्तराखंड):उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी में कहा कि रामनगर तहसील अंतर्गत 21 अन्य वन ग्रामों को बुनियादी सुविधाओं सहित राजस्व ग्राम का दर्जा देने की मांग को लेकर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी अपना संघर्ष जारी रखेगी।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने महामहिम राज्यपाल द्वारा लेटी, चोपड़ा, रामपुर टोंगिया वन गांव को राजस्व ग्राम का दर्जा दिए जाने की अधिसूचना जारी करने पर महामहिम राज्यपाल का आभार व्यक्त करते हुए लेटी, चोपड़ा ,रामपुर सहित 24 वन ग्रामों को राजस्व ग्राम का दर्जा दिए जाने के संघर्ष केआंदोलन में शामिल लोगों की जीत बताया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार


उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी ने प्रेस को जारी बयान में बताया है कि रामनगर तहसील अंतर्गत 24 वन गांव के लोग बुनियादी सुविधाओं एवं राजस्व ग्राम की मांग को लेकर लंबे समय से संघर्षरत हैं। जनता की संघर्ष का ही परिणाम है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा टोंगिया वन ग्रामों लेटी, चोपड़ा, रामपुर को राजस्व ग्राम का दर्जा देने की अधिसूचना जारी करने को मजबूर होना पड़ा। सरकार द्वारा वन विभाग द्वारा बसाये गए आमडंडा खत्ता, रिगोंड़ा खत्ता , टेढ़ा खत्ता सहित अन्य ग्रामों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखना एवं राजस्व ग्राम का दर्जा ना देना महंगा पड़ेगा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी ने कहा कि रामनगर तहसील अंतर्गत अन्य वन ग्रामों के लिए को राजस्व ग्राम का दर्जा देने ,उन्हें बुनियादी सुविधाओं देने की मांग को लेकर संघर्ष जारी रहेगा।