उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंखेल

उत्तराखंड फुटबॉल के उभरते स्टार खिलाड़ी का उपनेता प्रतिपक्ष ने किया सम्मान 

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड/खटीमा:लन्दन मे आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय यूथ फुटबॉल चैम्पियनशिप टूर्नामेंट को अपनी कप्तानी मे जीत कर उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले निखिल चंद को स्थानीय विधायक भूवन चंद्र कापड़ी ने सम्मानित किया।निखिल के परिजनों को उनके बेटे की इस गौरान्वित उपलब्धि पर शुभकामनायें दी।

बता दे कि लन्दन के मशहूर अर्सेनल फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित यूथ फुटबॉल चैंपियनशिप टूर्नामेंट में प्रदेश की युवा फुटबॉल टीम का प्रतिनिधितत्व करते हुए जिला उधमसिंह नगर जनपद,खटीमा के चकरपुर निवासी निखिल चंद की टीम ने फाइनल अपने नाम कर उत्तराखंड प्रदेश का नाम रोशन किया था |इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद जबसे वह लन्दन से घर लौटे है तब से विभिन्न संगठन उनका सम्मान कर उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं | इसी कड़ी में खटीमा के कॉंग्रेसी विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने उनके घर पहुँच कर निखिल को शॉल व स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इसके साथ ही निखिल के परिजनों को बेटे की उपलब्धि पर शुभकामनाये दी |उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उभरते हुए युवा प्रतिभावान फुटबॉल खिलाड़ी निखिल चंद ने उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है,और खटीमा वासियो को गौरवान्वित किया है| इसलिए उन्होंने कॉंग्रेसी कार्यकर्ताओ के साथ उनके घर पहुँच कर उनका सम्मानित किया है |

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा एनएचपीसी गेस्ट हाउस में दीपावली मिलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने भूतपूर्व सैनिकों को दीपावली की बधाई दी एवं उन्हें सम्मानित किया ।

प्रतिभावान खिलाड़ी निखिल के आवास पर  विधायक कापड़ी द्वारा किए गए सम्मान कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद चंद, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख खटीमा प्रवीण सिंह बिष्ट, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमर चंद्र अग्रवाल, इसाक अहमद,पंकज मेहता,कैलाश चंद,देवेंद्र कन्याल,सज्जन सिंह पोखरिया,बीरबल चंद जी,विनोद राजपूत,विजय राजपूत,सहित निखिल के परिजन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा एनएचपीसी गेस्ट हाउस में दीपावली मिलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने भूतपूर्व सैनिकों को दीपावली की बधाई दी एवं उन्हें सम्मानित किया ।


गौरतलब है कि अर्सेनल फुटबॉल क्लब ने भारत के विभिन्न राज्यों की युवा फुटबॉल टीमों के लिए एक फुटबॉल चैंपियनशिप आयोजित की गयी थी | उत्तराखंड की युवा फुटबॉल टीम की कप्तानी की बागडोर निखिल चंद के हाथो में सौपी गयी थी |इस चैम्पियन शिप का फाइनल मुकाबला मणिपुर बनाम उत्तराखंड के बीच खेला गया था | जिसमे उत्तराखंड की टीम ने मणिपुर को दो गोल के मुकाबले सात गोल से हराया था | जिसमे उत्तराखंड युवा फुटबॉल टीम के कप्तान निखिल चंद बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन गोल किये थे |इस तरह से मणिपुर को हरा कर उत्तराखंड की टीम ट्रॉफी जीत कर चैम्पियन बनी |