उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

बदमाशो द्वारा कार पर तलवारों से हमले का वीडियो सीसीटीवी कैमरा में हुआ कैद।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर:जनपद मुख्यालय रुद्रपुर में बदमाशो द्वारा खड़ी कार पर तलवारों से हमला कर दिया।काले रंग की क्रेटा कार पर बदमाशो ने तलवारों से तोड़फोड़ कर दी कार के सभी शीशे तोड़ डाले।गनीमत रही कि उस समय कार में कोई सवार नही था वरना कोई बड़ी घटना भी घट सकती थी।

यह भी पढ़ें 👉  30 सालों की आवश्यकताओं  को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए - मुख्यमंत्री
देखिये वीडियो।

यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।जिसमे बदमाश खड़ी कार पर हमला करते हुए साफ दिखाई दे रहे है।बता दे कि कार में तोड़फोड़ करने के बाद बदमाश कार स्वामी के घर जा पहुँचे।घर के दरवाजे को खुलवाने व तोड़ने का प्रयास करने लगे।इस घटना से बदमाशो की मंशा का साफ पता चल जाता है कि उनका इरादा क्या था।बहरहाल बदमाशो की यह हरकत भी सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हो गयी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ की बैठक ।

क्रेटा कार रुद्रपुर आर आर क़वार्टर निवासी जसवंत सिंह की है।इस घटना के बाद जसवंत सिंह ने पुलिस को शिकायत दर्ज करायी है।उनके साथ हुई इस घटना के पीछे राजनीतिक द्वेष का होना बता रहे है।उनका कहना है कि कुछ लोग उनकी हत्या कराना चाहते है।उनको और उनके परिवार को जान का खतरा बना हुआ है।