रामनगर।कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार को सीटीआर के अंतर्गत कालागढ़ वन क्षेत्र में अवैध कटान व निर्माण मामले में शासन स्तर पर कारण बताओ नोटिस जारी हुआ था।जिस पर कॉर्बेट निदेशके राहुल कुमार ने मीडिया से गुफ्तगू करते हुए कहा कि जो भी कार्यवाही वनक्षेत्र में की गई है नियामुनुसार की गयी है।उनके द्वारा अपना पक्ष शासन में रखा जायेगा।उन्होंने मीडिया में आयी खबरों को निराधार बताया है।
सीटीआर निदेशक राहुल ने कहा कि कॉर्बेर्ट के कालागढ़ वन क्षेत्र में जितना भी कार्य निर्माण व कटान हुआ है वह सब नियमानुसार हुआ है।उन्होंने कहा कि उन पर मीडिया व समाचार पत्रों द्वारा लगाये गये आरोप पूरी तरह से निराधार है।उन्होंने कहा कि इस मामले में केंद्रीय एजेंसी,राज्य की विजिलेंस और उच्च न्यायालय द्वारा भी इस मामले में जाँच की जा रही है।जो भी स्पष्टीकरण उनसे माँगा गया है,इस मामले में उनके द्वारा अपना पक्ष रखा जायेगा पूरी जानकारी पेश की जायेगी।उन्होंने कहा कि जो भी गतिविधियां उनके द्वारा वन क्षेत्र में की गयी हैं वह सभी नियमानुसार की गयी है।
गौरतलब है कि निदेशक राहुल पर आरोप है कि पाखरो और मोरपट्टी वन विश्राम गृह के निर्माण,कंडी रोड निर्माण और पाखरो जलाशय निर्माण में भ्रष्टाचार व टाइगर सफारी के लिए पेड़ो का अवैध कटान कराया गया है।इस मामले सम्बन्धित पाँच सदस्य टीम की रिपोर्ट 7 फरवरी 2022 को सामने आयी थी।इस रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए शासन कॉर्बेट टाइगर रिजर्व निदेशक को नोटिस जारी किया है और 15 दिनों के भीतर नोटिस का जवाब माँगा गया था।इसी मामले में इससे पहले मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक उत्तराखण्ड सहित कालागढ़ डीएफओ को पद से हटा दिया गया था।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें