उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालसमस्या

अज़गर साँपो के लगातार निकलने से ग्रामीण हैं परेशान।

ख़बर शेयर करें

रामनगर-क्षेत्र में लगातार अजगर साँपो का निकलने का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है।अजगर साँपो की घरों के करीब दस्तक से ग्रामीणों में दहशत है।एक 8 फ़ीट लम्बा अजगर साँप फिर बगीचे में निकलने से अफरा तफरी मच गयी।

देखे वीडियो।


ताज़ा मामला रामनगर के गौजानी गाँव का है।जहाँ शुक्रवार की सुबह पार्वती देवी के बगीचे में अज़गर साँप को बैठा देखा।जिसे देखकर पार्वती देवी घबरा गयी।अज़गर के होने की सूचना पार्वती देवी ने परिजनों को दी।परिजनों ने अज़गर को भगाने का प्रयास किया परन्तु अज़गर साँप अपनी जगह से तस से मस नही हुआ।देखते देखते तमाशबीनों की भीड़ लगना शुरू हो गयी।ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।वन विभाग ने अज़गर का रेस्क्यू करने के लिए सर्प विशेषज्ञ चन्द्रसेन कश्यप की सहायता ली।मौके पर पहुँच कर बगीचे में कुंडी मारे बैठे अज़गर को चन्द्रसेन कश्यप ने कुशलता पूर्वक रेस्क्यू कर लिया।और उसे वन विभाग के हवाले कर दिया।वन विभाग पकड़े गये अज़गर साँप को जंगल मे छोड़ने की तैयारी में जुटा है।रेस्क्यू किये गए अज़गर साँप की लम्बाई 8 फ़ीट बतायी जा रही है। पिछले दस दिनों में इसी क्षेत्र के अलग अलग इलाके में 19 फ़ीट और 15 फ़ीट लम्बे अजगर निकल चुके है अब यह 8 फ़ीट लम्बा अज़गर निकला है।हालांकि इन सभी अज़गर साँपो का कुशल रेस्क्यू कर जंगल मे सुरक्षित छोड़ा जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष से की मुलाकात।