पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।
रामनगर(उत्तराखंड):शनिवार को बाइक पर सवार दो युवकों पर बाघ ने झपट्टा मार कर शिकार करने का प्रयास किया।अचानक हुए बाघ के हमले में दोनो युवक घायल हो गए।दोनो घायल युवकों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया।गनीमत रही कि बाघ के हमले दोनो युवकों की जान बच गई।घटना रामनगर तराई पश्चिमी वन प्रभाग के आमपोखरा रेंज के अंतर्गत हाथीडगर क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार तराई पश्चिमी वन प्रभाग के आमपोखरा रेंज में सक्रिय बाघ ने ग्रामीणों पर हमले की एक और घटना को अंजाम देते हुए हाथीडगर में वन चौकी के पास बाइक सवार चंद्रनगर मालधन के रहने वाले दो युवकों धर्मेश और जितेंद्र प्रसाद पर हमलाकर दोनों युवको को घायल कर दिया। वारदात के समय धर्मेश बाइक चला रहा था जबकि जितेंद्र प्रसाद उसके पीछे बाइक में बैठा हुआ था। अचानक सड़क पर आए बाघ ने झपट्टा मारकर बाइक को नीचे गिरा दिया। इसी बीच पीछे से धर्मेश का भाई दूसरी बाइक से आ रहा था। जब उसने वहां बाघ को देखा तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर बाघ दोनों युवकों को छोड़कर वहाँ से भाग निकला। घायल धर्मेश और जितेन्द्र प्रसाद को संयुक्त चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही आप पोखरा रेंज के रेंज अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए। जहां उन्होंने घटना की बाबत जानकारी ली।
आमपोखरा रेंज के रेंज ऑफिसर पूरन सिंह खड़ायत ने बताया कि इलाके में सुरक्षा गश्त बढ़ाने के साथ ही अगले आदेशों तक हाथीडगर-मालधन मोटर मार्ग पर पैदल तथा दोपहिया वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है। इस मार्ग पर सुरक्षा के लिहाज से केवल चौपहिया वाहनों को ही आने जाने की अनुमति होगी। उन्होंने ग्रामीणों को भी सुरक्षा के लिहाज से बेवजह आवाजाही करने से बचने की सलाह देते हुए कहा कि अकेले किसी भी सूरत में क्षेत्र में न घूमें। सूर्योदय से पहले और बाद में किसी हाल में जंगल का रुख न करें।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें