उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालपर्यटन

बाघों का रास्ता रोकने वाले वायरल वीडियों ने उड़ाई कॉर्बेट प्रशासन की नींदे।देखे वीडियो।

ख़बर शेयर करें

रामनगर-कॉर्बेट नेशनल पार्क ढिकाला जोन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है | जिसमे एक बाघिन अपने तीन शावकों के साथ जंगल में विचरण कर रही है,उन्हें देखने के लिए पर्यटकों की जिप्सियाँ बहुत ही करीब हैं | यहाँ तक के बाघों के रास्ते में बाधा बनी पर्यटकों की जिप्सियाँ साफ़ दिखायी देखी जा सकती है | जिसके बाद जंगल भ्रमण पर वन्यजीवों के देखने के लिए बनाये गये नियमो का उलंघन वीडियों में साफ़ देखने को मिलता है | वीडियों वायरल होने के बाद कॉर्बेट प्रशासन कार्यवाही की बात कर रहा है |  

यह भी पढ़ें 👉  स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तराखंड ने दर्ज की एक और उपलब्धि
बाघों का रास्ता रोकने वाला वीडियो।

बता दे कि कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन में पारो नामक बाघिन अपने तीन शावकों साथ जंगल में घुमते हुए देखी जा रही है | कॉर्बेट के ढिकाला जोन में जंगल भ्रमण पर जाने वाले सैलानी इस परिवार को देखने के लिए काफी उत्सुक रहते है | बावजूद इसके एनटीसीए की गाइड लाइन के अनुसार वन्यजीवों को देखने के लिए 500 मीटर दूरी रखना अनिवार्य है | वायरल वीडियों में बाघिन और उसके शावकों के रास्ते को दोनों ओर से रोक कर उन्हें देखने के लिए सभी पर्यटक,जिप्सी चालक और नेचर गाइड तक इतने खो गये कि कॉर्बेट के सारे नियम क़ानून भूल गये |

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने गैरसैण के सारकोट गांव पहुंच कर जन समस्याएं सुनी और गांव के विकास के लिए की घोषणाएं।

दोनों और जिप्सियों की लगी कतारों ने बाघिन परिवार को दूसरी और राह पकड़ने पर मजबूर कर दिया | हालाँकि कॉर्बेट के नियमानुसार बाघों का रास्ता रोकना या बाघों के रास्ते में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करना वन्यजीव एक्ट के तहत गैरकानूनी माना जाता है | और ऐसा करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने का प्रवधान है | इस मामले में कॉर्बेट पार्क वार्डन आर०के० तिवारी ने बताया कि इस तरह से बाघों का रास्ता रोकना सही नहीं है | यह पार्क के नियमो के विरूद्ध है | इस प्रकरण की जाँच की जायेगी और उन जिप्सियों को चिन्हित कर कार्यवाही की जायेगी |