रुद्रपुर-पंतनगर कृषि विश्व विद्यालय की 1072 एकड़ जमीन को सरकार द्वारा पंतनगर एयर पोर्ट को हस्तांतरित किये जाने के आदेश दिये है।जिसको लेकर स्थानीय जनता और काँग्रेसियों में रौष व्याप्त है।लगातार आंदोलन किया जा रहा है।इसी कड़ी के चलते काँग्रेसियों ने आम जनता के साथ मिल कर महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौपा है।
गुरुवार को काँग्रेस कार्यकर्ता और पंतनगर की स्थानीय जनता ने रुद्रपुर कलेक्ट्रर पहुँच कर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा।प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा कृषि विश्व विद्यालय की 1,072 एकड़ जमीन पंतनगर हवाई अड्डे को हस्तांतरित करने के आदेश जारी कर दिए है।जिसके लेकर क्षेत्र की जनता और काँग्रेसी कार्यकर्ता लामबंद है।उनका कहना है कि कृषि विश्व विद्यालय की पहचान कृषि और कृषि पर किये जाने वाले सफल शोधो से है।ऐसे में यह भूमि हवाई अड्डे को दे दी जायेगी तो कृषि विश्व विद्यालय शोध कार्यो को कहाँ करेगा।इससे कृषि विश्व विद्यालय की पहचान पर प्रश्न चिन्ह लगेगा।अतःविरोध कर रहे लोगो ने इस मामले में ज्ञापन दे कर राज्यपाल से हस्तक्षेप कर भूमि हस्तांतरण को रुकवाने की माँग की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें