उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंसमस्या

मासूम की छीन ली डैम से हुए जल भराव ने साँसे।देखे वीडियो।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर-खटीमा इलाके के सिसैया गाँव मे डैम से हुए  जलभराव के कारण एक दो साल की मासूम की पानी मे डूबने से मौत हो गयी।जिसके बाद परिवार में कोहराम मचा है।

देखे वीडियो।

बता दे कि खटीमा के ग्राम सिसैया में आज उस समय सन्नाटा पसर गया जब मजदूर हरेन्द्र की दो वर्षीय मासूम बच्ची कृतिका खेलते खेलते डैम के पानी से हुए जलभराव के कारण पानी मे डूब गयी।जब परिजनों ने कृतिका को नही देखा तो उसे ढूंढा गया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने की मुलाकात सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं पर हुई चर्चा।

कृतिका पानी मे डूबी हुई मिली उसे तुरन्त पानी से निकाल कर अस्पताल गया ले जाया गया परन्तु मासूम ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।शारदा सागर डैम से इन गांवों में हर साल जरूरत से ज्यादा पानी भर दिया जाता है जिसकी वजह से ग्रामीणों का आना जाना दुभर हो जाता है और घरों में भी पानी घुस जाता है साथ ही ग्रामीणों की फसल भी बुरी तरह चौपट हो जाती है, और बराबर जान माल का खतरा बना रहता है। स्थानीय निवासी छोटेलाल वह रमाकांत का कहना है कि हर वर्ष ऐसे ही गांव में पानी भर जाता है,ओर उनकी फसल भी चौपट हो जाता है।जान जा खतरा हर पल बना रहता है।पिछले वर्ष भी एक मासूम की जान डैम के जलभराव से जा चुकी है।अब फिर यह हादसा हो गया है।इस समस्या से उच्च अधिकारियों को कई बार लिखित रूप से अवगत कराया जा चुका है।लेकिन कोई सुनवाई नही हो पा रही है।