उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वालदेहरादून

मौसम विभाग ने आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट किया घोषित भारी से भी भारी बारिश होने की जताई सम्भावना शेष जिलों में येलो अलर्ट किया घोषित चमोली डीएम ने आज जिले के सभी स्कूल बंद रखने के दिए आदेश

ख़बर शेयर करें

देहरादून(उत्तराखंड):मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून ने एक बार फिर प्रदेश के 8 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है।जबकि अन्य शेष जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और मध्यम से तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है।मौसम विभाग की चेतावनी के साथ ही चमोली जिलाधिकारी ने 24 अगस्त को जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है।जिसके चलते मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।इन आठ जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व बारिश के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

जबकि शेष जिलों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है।इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।चमोली जिले में भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने 24 अगस्त को जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी स्कूलों और आंगन वाड़ी केंद्रों में छुट्टी की घोषणा की है।