उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंदुर्घटना

शादी की खुशियाँ मातम में बदली जब हुआ यह हादसा पढ़े।

ख़बर शेयर करें

ऊधमसिंह नगर-बाजपुर के इलाके में शादी की खुशियाँ अचानक उस समय मातम में बदल गयी।जब शादी में आया युवक सड़क क्रॉस करने के चक्कर में डम्पर की चपेट में आ गया।जिस वजह से उसकी दर्दनाक मौत हो गयी।इस घटना से शादी के घर मे मातम छा गया।

बाजपुर के ग्राम महेशपुरा में बरात में आए एक युवक को डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत से शादी समारोह में चल रही खुशियां मातम में बदल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है जबकि वाहन चालक मोके से फरार हो गया। बता दें कि उत्तर प्रदेश के स्वार रामपुर निवासी अर्जुन सैनी अपने दोस्त की बरात में बाजपुर के दोराहा स्थित ग्राम महेशपुरा आया था। जहां अर्जुन ने सड़क पार करने की कोशिश की तो वही काशीपुर की ओर से तेज गति में आ रहे डंपर ने अर्जुन को अपनी चपेट में ले लिया जिससे अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई। अर्जुन की मौत के बाद शादी समारोह में बज रहे बैंड बाजा की आवाजों की जगह लोगों के रोने की आवाजों ने ले ली।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और अर्जुन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने डंपर को हिरासत में ले लिया है तो वही चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। चौकी इंचार्ज सुरेंद्र कोरंगा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ जिले की वासुकीनाग पंपिंग योजना की खराब गुणवत्ता पर उक्त योजना को श्रमदान घोषित कर योजना के पुनरनिर्माण के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश।