उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालसमस्या

जंगल से घाँस लेने गयी महिला पर जंगली हाथी ने हमला कर मौत के घाट उतारा।

ख़बर शेयर करें

नैनीताल/कालाढूंगी-कोटाबाग में जंगल से घाँस काटने गयी महिला पर जंगली हाथी ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया | एक माह में हाथी के हमले की यह दूसरी घटना है | जिसके बाद स्थानीय लोगो में वन विभाग के प्रति काफी गुस्सा है | 

घटना रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाली देचौरी रेंज की है | कोटाबाग के नाथूजाला की रहने वाली 58 वर्षीय विशना देवी पत्नी यशवन्त सिंह पालतू मवेशियों के लिए जंगल से घाँस काटने गयी थी कि जंगली हाथी ने अचानक पीछे से उनके ऊपर हमला बोल दिया |

देखे वीडियो।

बताया जा रहा कि हाथी ने वृद्ध महिला के सीने पर पाँव रख कर उसे मौत के घाट उतार दिया | घटना की सूचना मिलने पर देचौरी रेंज की रेंज अधिकारी किरण गवशाकोटी मौके पर पहुँची और शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | वहीँ घटना से स्थानीय लोगो में डर के साथ-साथ वन विभाग के प्रति आक्रोश है |वहीँ आक्रोशित महिलाओ ने सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र कोटाबाग में वन विभाग के अधिकारियों का घेराव किया |वन विभाग द्वारा बामुश्किल लोगो को समझा-बुझा कर शांत किया गया | वन विभाग की माने तो नियमानुसार मृतका के परिजनों को 3 लाख का मुआवज़ा दिया जायेगा | जिसमे से 90 हज़ार रुपया तत्काल ही दिया जायेगा |वन विभाग द्वारा ग्रामीणों से अपील की गयी है कि वह घटना क्षेत्र में ना जाये |  आपको बता दे कि एक माह में यह हाथी के हमले की यह दूसरी घटना है | इससे पहले कोटाबाग के दुहनिया निवासी मोहन जोशी पर भी देचौरी रेंज में जंगली हाथी ने हमला कर मार डाला था |