उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

जंगली हाथी ने महिला को मौत के घाट उतारा जंगल से घाँस लेने गयी थी महिला

ख़बर शेयर करें

रामनगर(उत्तराखंड):मवेशियो के लिए जंगल से घाँस लेने गयी महिला पर जंगली हाथी ने हमला बोल दिया और पटक कर मार डाला।घटना रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज की है।सूचना मिलते ही रामनगर वन प्रभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुँच कर घटना का जायजा लिया तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

मृतक अनिता उर्फ अन्नी देवी

प्राप्त जानकारी के अनुसार टेढ़ा गाँव निवासी अनिता उर्फ अन्नी देवी(45वर्ष)पत्नी जसपाल सिंह आज बुधवार की दोपहर को अपने पालतू मबेशियों के लिए रामनगर वनप्रभाग की कोसी रेंज चारा लेने गयी हुई थी।बताया जा रहा है कि जब यह अपनी तीन साथी महिलाओ के चारा लेकर घर वापस आ रही थी सबसे पीछे रह जाने के चलते हाथियों के झुण्ड ने घेर लिया।झुण्ड मे हाथियों की संख्या तीन से चार बतायी जा रही है।तभी उनमे से एक हाथी ने अपनी सूँड मे लपेट कर ज़मीन मे पटक कर मार डाला।साथी महिलाओ ने घटना की जानकारी ग्रामीणो को दी।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

ग्रामीणो ने घटना स्थल पर जाकर देखा तो अनिता उर्फ अन्नी देवी ज़मीन पर घायल अवस्था मे बेसुध पड़ी थी।हाथियों का झुण्ड वहाँ नही था।ग्रामीणो ने तुरन्त अन्नी देवी को उठाकर संयुक्त चिकित्सालय रामनगर उपचार के लिए लाया गया।जहाँ डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी अस्पताल पहुंच गए घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रेंजर शेखर तिवारी ने बताया कि मौके पर वन कर्मियों की गस्त भेज दी गई है, तथा ग्रामीणों से अकेले क्षेत्र में ना जाने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

उन्होंने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है तथा विभाग द्वारा नियमानुसार मुआवजा देने की कार्रवाई अमल मे लायी जाएगी।