उत्तराखंडगढ़वालहरिद्वार

जंगली हाथी ने जंगल से निकल कर कोर्ट और कलेक्ट्रेट परिसर में की तोड़फोड़ वनविभाग ने फायरिंग कर जंगल में हाथी को खदेड़ा

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।

हरिद्वार(उत्तराखंड):हरिद्वार स्थित कलेक्ट्रेट और कोर्ट परिसर में जंगल से निकल कर एक जंगली हाथी आ गया।वहां मौजूद लोगो ने हाथी को देखा तो अफरा तफरी मच गई।परिसर में जंगली हाथी ने खूब उत्पात मचाया और एक गेट और दीवार को तोड़ डाला।लोगो ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची वनकर्मियों की टीम ने हवाई फायरिंग कर हाथी को जंगल में खदेड़ा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को मानव शरीर का अध्ययन करने के लिए 31 लोगो ने अपनी मृत्यु के बाद शरीर को दान करने के घोषणा पत्र पर किए हस्ताक्षर

जबकि दूसरी खबर पथरी क्षेत्र के मिस्सरपुर की है।जहां जंगल से निकल कर दो हाथी कॉलोनी की एक गली में आ धमके और चहलकदमी करते हुए वापस जंगल में लोट गए।रात होने के कारण गली में लोगो की कोई आवाजाही नही थी जिस कारण अनहोनी होने बच गई।