उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालसमस्या

आबादी के नज़दीक आये जंगली हाथी ने खेत मे खड़ी फसल को रौंद डाला ग्रामीणों में दहशत व्याप्त देखिये वीडियो।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।जंगल से निकल कर आये एक टस्कर हाथी ने खेतो में लहलहाती फसल को रौंद डाला।हाथी को भगाने के लिए ग्रामीणों ने प्रयास किया काफी मशक्कत के बाद हाथी जंगल में चला गया। जंगली हाथी के गाँव मे आ जाने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।मामला कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत वन ग्राम आमडंडा खत्ता का है।


गौरतलब है मंगलवार की सुबह तड़के में एक जंगली हाथी जंगल से निकल कर आमडंडा खत्ता में गुस्सा आया और खेतों में खड़ी फसलों को रौंदना शुरू कर दिया।टस्कर हाथी के खेतों में आने की भनक ग्रामीणों को लगी तो सभी ग्रामीण इकट्ठा हो गये और हाथी को भगाने का प्रयास करने लगे।उन्होंने हाथी को भगाने के लिए शोर मचाया व मशाले,पटाखों का सहारा भी लिया,परन्तु हाथी अपनी जगह से टस से मस तक नही हुआ और फसल को रौंदता रहा।काफी देर बाद हाथी जंगल में वापस चला गया। 

यह भी पढ़ें 👉  मत्स्य पालन में उत्तराखंड सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में चयनित

इस दौरान हाथी की वजह से ग्रामीणों की फसलों को काफी नुकसान हुआ।जंगली हाथी के आबादी के नज़दीक आ जाने से ग्रामीणों की चिंता बढ़ गयी है।ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

यह भी पढ़ें 👉  स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तराखंड ने दर्ज की एक और उपलब्धि


वही इस मामले में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार का कहना है कि हमारे द्वारा क्षेत्र में गश्त की जा रही है।हाथी को आबादी की तरफ आने से रोकने का प्रयास किए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि गांव की विलेज वॉलिंटियर टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है।फसल के नुकसान की भरपाई के लिए नियम अनुसार मुआवजा दिया जाएगा।