उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालसमस्या

जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात चार दुकानों को तोड़ उड़ाई दावत और भारी क्षति कर चलते बने।

ख़बर शेयर करें


रामनगर-ढिकुली गाँव मे हाइवे किनारे स्थित दुकानों पर जंगली हाथियों के झुण्ड ने हमला कर चार दुकानों को भारी क्षति पहुँचायी है।हाथियों ने बीती रात लगभग ढाई बजे के बाद बन्द दुकानों पर हमला किया और दुकानों में रखा सामान खा कर व तोड़फोड़ करके लदुआ गांव की तरफ चलते बने।दुकान स्वामी तड़के चार बजे दुकान की तरफ घूमने आए तो दुकाने टूटी हुई देख सन्न रह गये।

देखे वीडियो।


कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और रामनगर वन प्रभाग की सीमाओं के मध्य बसे ढिकुली गाँव में हाथियों के झुण्ड ने हमला कर चार दुकानों में तोड़ फोड़ कर भारी नुकसान पहुँचाया है।बता दे कि कॉर्बेट की सीमा और ढिकुली गाँव से होकर गुज़रने वाले रामनगर बुआखाल नेशनल हाइवे 309 के किनारे स्थित दुकानों में से हाथियों के एक झुण्ड ने हमला कर तोड़ फोड़ कर भारी नुकसान पहुँचाया है।सुबह तड़के एक दुकान का स्वामी रहमत अली दुकान की ओर गुमने निकले तो दुकानों में हुई तोड़ फोड़ देख कर वह सन्न रह गये।

जिसके बाद उन्होंने अन्य दुकान स्वामियों को फोन करके सूचना दी।दुकान स्वामियों की माने तो चार पाँच हाथियों का एक झुण्ड सोमवार की शाम को इस क्षेत्र में देखा गया था।हाथियों के झुण्ड में एक छोटा हाथी का बच्चा भी है।बताया जा रहा है कि आधी रात लगभग ढाई बजे हरीश छिम्वाल,रहमत अली,संतोष पांडे और हरीश चंद्र छिम्वाल की दुकानों पर हाथियों के झुण्ड ने धावा बोल दी दिया ।

झुण्ड ने इन दुकानों को निशाना बनाते हुए दुकानों के शटर व दीवारे तोड़ डाली दुकानों में रखा सामान बिस्कुट,मैगी से भरे कार्टून को फाड़ कर खा दिया गया।इसके अलावा दुकाने में रखे अन्य सामानों को भी खाया गया बाकी इधर उधर फेक कर काफी नुकसान कर दिया।जिन दुकानों पर जंगली हाथियों ने नुकसान किया उनमें से दो दुकाने परचून की है,एक जलपान कैंटीन,एक फास्ट फूड की दुकान है।

यह भी पढ़ें 👉  बजट राज्य सरकार की प्राथमिकताओं और संकल्पों और सरकार की भविष्य की योजनाओं को प्रस्तुत करता है–मुख्यमंत्री धामी

दुकान स्वामियों का कहना है कि जंगली हाथियों के झुण्ड का ही यह काम है।क्योंकि दुकान के निकट बहुत सारा हाथियों का मल पड़ा है।ग्रामीणों ने दुकान स्वामियों को बताया है कि हाथियों के झुण्ड को तड़के में लदुआ की तरफ जाते देखा गया है।माना जा रहा है कि जंगली हाथियों का झुंड ढिकुली में उत्पात मचाने के बाद लदुआ कि तरफ निकल गया।जंगली हाथियों के द्वारा किये गये नुकसान से दुकान स्वामी बहुत आहत है।