उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालसमस्या

जंगल में लगी आग ने किया विकराल रूप धारण वन सम्पदा जल कर हो रही राख।

ख़बर शेयर करें

सुभाष बडोनी:उत्तरकाशी

उत्तरकाशी।जनपद में वानग्नि की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, लेकिन वन महकमा बेखबर है।इन दिनों उत्तरकाशी वन प्रभाग के बाडाहाट रेंज, मुखेम रेंज और अपर यमुना वन प्रभाग के जंगलों आग धधक रही है, जिससे करोड़ों की वन संपदा राख हो रही है।

देखिये वीडियो।

जंगलों में आग की वजह से वन्य जीवों के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा है अपर यमुना वन प्रभाग के अंतर्गत जंगलों में मार्च में ही वनों में आग धधक रही है।बड़कोट-उत्त्तरकाशी मोटर मार्ग से गुजरते हुए वनाग्नि को साफ देखा जा सकता है कि किस तरह राड़ी घाटी क्षेत्र में नंदगांव और फलाचा के जंगलों में आग ने विकराल रूप ले लिया है। आग के विकराल रूप को देख कर लोग भयभीत हैं।स्थानीय लोग वन विभाग से वनों की आग पर काबू करने की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

वहीं बीते रोज़ बाडाहाट रेंज के माहिडांडा क्षेत्र के जंगलों में अचानक भीषण आग लगी।ग्रामीणों ने आईटीबीपी की 35वीं वाहिनी महिडांडा को आग की सूचना दी, जिस पर वाहिनी के सेनानी अशोक सिंह बिष्ट ने जवानों को निर्देषित कर आग बुझाने के लिए रवाना किया, जिस पर जवानों ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत करने के बाद जंगलों में लगी आग पर काबू पाया. आईटीबीपी की मदद के लिए संग्राली के ग्रामीणों ने उनका आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रदेश भर के सभी कलेक्शन सेन्टर की वास्तविक उपयोगिता के सम्बन्ध में  रिपोर्ट तलब की ।