उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

वन्यजीव प्राणी सप्ताह के अंतर्गत 04 अक्टूबर हाथी दिवस के रूप में मनाया गया।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।वन्यजीव प्राणी सप्ताह के अंतर्गत आज 04 अक्टूबर को हाथी दिवस के रूप में मनाया गया।इस मौके पर कॉर्बेट के अलग–अलग स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया गया।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ.साकेत बडोला के दिशा निर्देशन और उपनिदेशक राहुल मिश्रा के नेतृत्व में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं हेतु एक पक्षी अवलोकन एवं प्रकृति भ्रमण कार्यक्रम का अयोजन किया गया।उक्त पक्षी अवलोकन एवं प्रकृति भ्रमण कार्यक्रम में 30 विद्यालयी छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इसके अतिरिक्त कार्बेट टाइगर रिजर्व अन्तर्गत आमडण्डा परिसर में हाथी दिवस के उपलक्ष पर प्रस्तावित रूपरेखा के अनुसार हाथी दिवस कार्यक्रम मनाया गया, जिसमें बिजरानी रेंज के विभागीय पालतू हाथियों आशा तथा अलबेली को उनकी वेशभूषा में सुसज्जित किया गया तथा उन्हें लड्डू, केले, फल सब्जी इत्यादि खाद्य पदार्थ खिलाये गये। आमडण्डा एवं रिंगौड़ा के स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को “वन एवं वन्यजीव संरक्षण एवं संवर्धन तथा पारिस्थितिकी तंत्र में हाथियों की महत्वपूर्ण भूमिका से अवगत कराया गया तथा उन्हें इस सम्बन्ध में विविध महत्वपूर्ण आवश्यक जानकारियों उपलब्ध कराने के साथ-साथ जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ जिले की वासुकीनाग पंपिंग योजना की खराब गुणवत्ता पर उक्त योजना को श्रमदान घोषित कर योजना के पुनरनिर्माण के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश।

वहीं कॉर्बेट के धनगढ़ी म्युजियम में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं हेतु वन्यजीवों पर आधारित फिल्म शो दिखाई गयी।हाथी दिवस पर कालागढ़ रेंज के हाथी कैम्प में भी हाथी दिवस मनाया गया तथा इण्टर कॉलेज, कालागढ़ में कार्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केन्द्र के सौजन्य से राजस्थान की टीम के द्वारा कठपुतली कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 55वें संस्करण में उत्तराखंड नई फिल्म नीति 2024 को सराहा गया।

उक्त कार्यक्रम के दौरान राहुल मिश्रा, उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, विवेक तिवारी, प्रभारी निदेशक, कार्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केन्द्र, कालागढ़, अमित कुमार ग्यासीकोटी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, बिजरानी/पार्क वार्डन, कार्बेट टाइगर रिजर्व, बिन्दरपाल, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़, मनीष कुमार, यन क्षेत्राधिकारी, कालागढ़, भानू प्रकाश हर्बोला, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी, भूपेन्द्र सिंह, वन क्षेत्राधिकारी, सर्पदुली, इन्दर सिंह बिष्ट, प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी, कार्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केन्द्र कालागढ़, इरशाद अहमद, स्टोर प्रभारी, सरत सिंह बिष्ट, वन दरोगा, अभिषेक सजवाण, प्रशिक्षु वन दरोगा, मोहन चन्द्र उप्रेती, वन आरक्षी, संतोष सिंह बिष्ट, वन आरक्षी, प्रमोद कुमार सत्यावली, वन आरक्षी, संजय छिम्वाल, नेचर गाईड, रमेश चंद्र सुयाल, नेचर गाईड, राजेश भट्ट, नेचर गाईड, कैलाश पपने, नेचर गाईड, प्रीतम सिंह रौतेला, प्रबंधक, इण्टर कालेज, कालागढ़, सतीष कुमार, प्रधानाचार्यएवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।