उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

गुलदार की खाल बेचने के फिराक में निकला वन्यजीव तस्कर एसटीएफ पुलिस और वन विभाग की सँयुक्त टीम के हत्थे चढ़ा।

ख़बर शेयर करें

उधम सिंह नगर।जनपद के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में एसटीएफ पुलिस एवं वन विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गुलदार की खाल के साथ एक तस्कर को हिरासत में ले लिया है।जबकि एक आरोपी भागने में कामयाब रहा है।


बता दे कि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के दिशा निर्देशन में वन्य जीव जंतुओं की अवैध तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत उधमसिंह नगर जनपद के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में एसटीएफ,पुलिस व वन विभाग की टीम ने सँयुक्त रूप से चलाये गये अभियान के अनुसार सितारगंज मार्ग पर कार्यवाही करते हुए उधम सिंह नगर जिले के खटीमा निवासी दीनानाथ को  गुलदार की 07 फ़ीट लम्बी खाल के साथ गिरफ्तार कर लिया।जबकि आरोपी दीनानाथ का साथी मौका पाकर भागने में कामयाब रहा।

यह भी पढ़ें 👉  अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन तृतीय सत्र में इन पर विचार विमर्श किया गया।

पुलिस की माने तो लगभग छः माह पूर्व सुरई रेंज के जंगल मे गुलदार को मारने के बाद उसकी खाल को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेचने की योजना बनाई थी।परन्तु उससे पहले ही पुलिस और वन विभाग की सँयुक्त टीम ने उसके मंसूबो पर पानी फेर दिया।वही पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही शुरू कर दी है और फरार आरोपी की तलाश में जुट गयी है।