उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

रामनगर में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा मनाया जाने वाला वन्यप्राणी सप्ताह का कल से होगा आगाज़ जाने सप्ताह भर का कार्यक्रम।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।कॉर्बेट कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व 1 अक्टूबर से वन्यप्राणी सप्ताह मनाने जा रहा है,जो कि 7 अक्टूबर तक चलेगा।इस सप्ताह में प्रत्येकदिन स्थानीय जनता,वन्य जीव प्रेमी व पर्यावरण प्रेमियों तथा स्कूली बच्चों के लिए अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  14 दिसंबर को सड़कों पर उतरेंगे मज़दूर: लेबर कोड्स के खिलाफ रुद्रपुर-हरिद्वार में गरजेगी आवाज़

वन्यप्राणी सप्ताह का शुभारम्भ 1अक्टूबर को प्रातः7बजे से जन जागरूकता साईकिल रैली के साथ हो जायेगा।साइकिल रैली का आयोजन कॉर्बेट कार्यालय रामनगर से साँवल्दे गाँव तक किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रोडवेज के पास होटल के कमरे में महिला का शव मिला,अल्मोड़ा निवासी है मृतिका,मौत का रहस्य जानने के लिए पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार।

वन्य प्राणी सप्ताह का साप्ताहिक कार्यक्रम जानने के लिए नीचे दिए गयी सूची को पढ़े।