उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

रामनगर में मनाए जाने वाले वन्यजीव प्राणी सप्ताह का आज हुआ समापन विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

ख़बर शेयर करें

रामनगर।वन्यजीव प्राणी सप्ताह का समापन रामनगर वन प्रभाग वन विश्राम गृह में किया गया।01 अक्टूबर से 07 अक्टूबर चलने वाले वन्यजीव प्राणी सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ.साकेत बडोला के दिशा निर्देशन में आयोजित किए गए।

वन्यजीव प्राणी सप्ताह के समापन समारोह में स्थानीय विधायक दिवान सिंह बिष्ट ने शिरकत की।कॉर्बेट प्रशासन द्वारा उन्हें वन्यजीव प्राणी सप्ताह में हुए कार्यक्रमों से अवगत कराया गया।जिसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया।

विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता रहे जिनमें चित्रकला प्रतियोगिता (सीनियर वर्ग) में कु० ईशा जोशी,पीएनजी डिग्री कॉलेज रामनगर द्वारा प्रथम स्थान, कु० दीपिका भटनागर, पीएनजी डिग्री कॉलेज रामनगर द्वारा द्वितीय स्थान, फैजा परविन,पीएनजी डिग्री कॉलेज रामनगर द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया।

चित्रकला प्रतियोगिता (जूनियर वर्ग) में पृथ्वी रावत, OAK BUD द्वारा प्रथम स्थान, मनीषा सियावली,ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल द्वारा द्वितीय स्थान, नीवना, ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल द्वारा तृतीय स्थान, रिया कोहली,ग्रेट निशान पब्लिक स्कूल द्वारा चतुर्थ स्थान, नीयना,ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल द्वारा तृतीय स्थान, रिया कोहली, ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल द्वारा चतुर्थ स्थान, यश जोशी, ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल द्वारा चतुर्थ स्थान, लक्ष्य उपाध्याय, ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल द्वारा चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता (सब जूनियर वर्ग) में आरोही घसमाना, OAK BUDS द्वारा प्रथम स्थान, हरसिरत कौर, ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल द्वारा द्वितीय स्थान, मौ० अब्दुल्ला, S.G.V.P SCHOOL द्वारा तृतीय स्थान, अक्शा, S.G.V.P SCHOOL द्वारा चतुर्थ प्राप्त किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 55वें संस्करण में उत्तराखंड नई फिल्म नीति 2024 को सराहा गया।

स्थानवन्यजीव प्रश्नोत्तरी (Quiz) प्रतियोगिता (सीनियर वर्ग) में हर्षिता जोशी, G.L.C., Dhikuli द्वारा प्रथम स्थान, योगिता नैनवाल, G.L.C., Dhikuli द्वारा द्वितीय स्थान, पर्थ जोशी SENT JOSEPH SCHOOL द्वारा तृतीय स्थान, ईशा जोशी, PNG GOVT.PG COLLEGE, RAMNAGAR द्वारा चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

वन्यजीव प्रश्नोत्तरी (Quiz) प्रतियोगिता (जूनियर वर्ग) में सिया मेहता, MOTHER GLORY द्वारा प्रथम स्थान, वैश्नवी पंत OAK BUDS द्वारा द्वितीय स्थान, हर्श जोशी SENT JOSEPH SCHOOL द्वारा तृतीय स्थान, अक्षित रावत, GREAT MISSION PUBLIC SCHOOL द्वारा चतुर्थ स्थान, हिमांशु पाण्डे, GREAT MISSION PUBLIC SCHOOL. द्वारा चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। वन्यजीव प्रश्नोत्तरी (Quiz) प्रतियोगिता (सब जूनियर वर्ग) में काव्यांजली मिश्रा OAK BUDS द्वारा प्रथम स्थान, आरूश सेमवल, OAK BUDS द्वारा प्रथम स्थान, यज्ञ जोशी, OAK BUDS द्वारा द्वितीय स्थान, रिद्धि पाण्डे, OAK BUDS द्वारा तृतीय स्थान, प्राणना कौर, MOTHER GLORY द्वारा चतुर्थ स्थान, खुशी डंगवाल, GREAT MISSION PUBLIC SCHOOL द्वारा चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण में तेज़ी लाने के दिए निर्देश

पत्रकारों हेतु वन्यजीव प्रश्नोत्तरी (Quiz) प्रतियोगिता में टीम 1 में जीवन कुमार,मो० उस्मान द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम-2  गोविन्द पाटनी, विनोद पपने, द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया। टीम 3 में त्रिलोक रावत, रवि काण्डपाल द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया। इनको मुख्य अतिथि दीवान सिंह बिष्ट, विधायक, रामनगर, दिगंध नायक, प्रभागीय वनाधिकारी, रामनगर वन प्रभाग, रामनगर एवं राहुल मिश्रा, उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व तथा साथ ही साथ विद्यालयी छात्र-छात्राओं को मदन जोशी, विधायक प्रतिनिधि एवं इन्दर सिंह रावत, ब्लॉक प्रमुख द्वारा पुरस्कार वितरित किये।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीवान सिंह बिष्ट, विधायक, रामनगर द्वारा सम्बोधित किया गया कि वन विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा वर्षभर वन एवं वन्यजीवों के संरक्षण हेतु कार्य किया जाता है.अतः उन्होंने आम जनमानस से भी अपील की कि आम जनमानस को केवल वन्यप्राणी सप्ताह तक सीमित ना रहकर सदैव वन एवं वन्यजीवों तथा पर्यावरण की सुरक्षा हेतु तत्पर रहना चाहिए। उनके द्वारा मीडिया प्रतिनिधियों से भी अपील की गयी कि सिर्फ नकरात्मक विषय को केन्द्रित न करते हुये सकारात्क विषयों को भी केन्द्रित किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  रोडवेज और प्राइवेट बस की भिड़ंत तीन घायल एक की हालत गम्भीर ।

अंत में राहुल मिश्रा, उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों,प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में राहुल मिश्रा, उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, दिगन्ध नायक, प्रभागीय वनाधिकारी, रामनगर, अमित कुमार ग्वासीकोटी, पार्क वार्डन, विवेक तिवारी, प्रभारी निदेशक, कार्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केन्द्र, अंकित बडोला, उप प्रभागीय वनाधिकारी, रामनगर वन प्रभाग, बिन्दरपाल, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़, हंसा पांगती, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, कार्बेट टाइगर रिजर्व, मदन जोशी, विधायक प्रतिनिधि, इन्दर सिंह रावत, ब्लॉक प्रमुख, ए०जी० अन्सारी, इमरान खान, वन्यजीव विशेषज्ञ, मयंक तिवारी, सदस्य राज्य वन्यजीव बोर्ड, उत्तराखण्ड, रामनगर, भानु प्रकाश हर्बोला, उमेश चन्द्र आर्या, वन क्षेत्राधिकारी, सर्पदुली, शेखर तिवारी, संजीव कुमार, वन क्षेत्राधिकारी, संजय कुमार पाण्डे, ललित आर्या, इरशाद, स्टोर प्रभारी, संतोष बिष्ट, वन आरक्षी, विरेन्द्र बिष्ट, वन आरक्षी, प्रेमा तिवारी, वन आरक्षी, एवं विभिन्न प्रतिभागी विद्यालयों के प्रतिनिधि एवं छात्र/छात्राएँ आदि उपस्थित रहे।