उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

ज्वैलर्स की दुकान पर ज़ेबर की हेरा फेरी करती हुई महिला पकड़ी गयी।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर-बाजपुर में सर्राफा की दुकान पर एक महिला सोने की अँगूठी की हेरा फेरी करते हुए पकड़ी गयी।सर्राफा दुकानदार को पता चला तो उसने महिला को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।ठग महिला के विरुद्ध दुकान स्वामी ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करायी।जिस पर पुलिस ने उक्त महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  विश्व मत्स्य पालन दिवस पर  मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
देखे वीडियो।

बता दे कि एक महिला मुख्य बाजार स्थित महावीर ज्वेलर्स के यहाँ सोने की अँगूठी देखने के बहाने पहुँची थी।ज्वैलर्स विशेष जैन ने महिला को विभिन्न डिज़ाइन की कई अंगूठियाँ दिखाई।महिला ने हेरा फेरी करते हुए मौका पाकर सोने की अँगूठी पर हाथ साफ करते हुए नकली अँगूठी रख दी और दुकान से चलती बनी।जिसके बाद ज्वैलर्स विशेष जैन ने अंगूठियाँ को चैक किया तो उसमें एक नकली अँगूठी मिली।तुरन्त ही विशेष जैन उक्त महिला की तलाश में दुकान से निकल पड़े और कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया और तलाशी लेने पर ज्वेलर्स को असली अँगूठी मिल गयी।जिसके बाद महिला को ज्वैलर्स एसोसिएशन से जुड़े सर्राफा व्यवसायियों ने ठग महिला को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस की पूछताछ में महिला ने अपना नाम पूजा उर्फ लक्की पाठक बताया। एसएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि ज्वैलर्स की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।ठग महिला बरेली की रहने वाली है।आरोपी महिला का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।