रामनगर।घर से मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला को काले रंग की अज्ञात स्विफ्ट कार ने जोरदार टक्कर दी जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
रविवार की सुबह प्रतिदिन क़ी तरह मोर्निंग वॉक पर निकली सीमा लटवाल पत्नी नरेन्द्र लटवाल निवासी रामनगर रामा मंदिर रोड की रहने वाली महिला को रामनगर-हल्द्वानी मार्ग बेलगढ़ वन चौकी के पास किसी अज्ञात काले रंग की स्विफ्ट वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी,टक्कर में महिला दूर जाकर गिरने के साथ ही एक पेड़ से टकरा गई , सीमा की मौके पर ही मौत हो गई।सुबह मॉर्निंग वॉक घूमने वाले अन्य लोगों ने देखा तो पुलिस को हादसे की सूचना दी जिसके बाद सीमा लटवाल को 108 एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल भिजवाया गया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।महिला की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मंचा हुआ है।मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मामले में परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही वाहन की तलाश को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।साथ ही महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें