उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

महिला का पर्स लूट कर भाग रहे बाइक सवार बदमाशो को दारोगा ने जान पर खेल कर धर दबोचा।

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर(उत्तराखंड):महिला का पर्स लूट कर भाग रहे बदमाशो के मंसूबे उस समय नाकाम हो गये।जब उत्तराखंड पुलिस के जांबाज दारोगा ने अपनी जान पर खेल कर बाइक सवार बदमाशो को दबोच लिया।बाइक सवार बदमाश दारोगा को लगभग 10मीटर तक घसीटते हुए ले गये जिस कारण दारोगा गम्भीर रूप से घायल हो गया।


गौरतलब है कि नैनीताल रोड के निकट स्थित मेट्रोपोलिस कॉलोनी के गेट के पास से दो बाइक सवार बदमाश एक महिला के हाथ से पर्स लूट कर भाग गये।तुरन्त ही महीला ने पुलिस को सूचित किया।सूचना मिलते ही सिडकुल पुलिस ने हाइवे पर चैकिंग अभियान शुरु कर दिया।चैकिंग के दौरान पुलिस को सिडकुल के पास सामने से बाइक पर आते हुए दो संदिग्ध दिखाई दिये।वहाँ दारोगा मोहन भट्ट ने बाइक सवारो को हाथ देकर रोकने का प्रयास किया।परन्तु बाइक सवार भागने का प्रयास करने लगे।दारोगा मोहन भट्ट ने बाइक को पकड़ लिया फिर बदमाशो ने बाइक की रेस बढ़ा दी।दारोगा बाइक के साथ ही घसीटते हुए करीब दस मीटर गये।बावजूद इसके बाइक को नही छोड़ा आखिरकार बाइक सवार बदमाश अनियंत्रित हो कर बाइक समेत गिर गये।वहाँ मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने बदमाशो को धर दबोचा।गिरने से बाइक सवार बदमाश भी घायल हो गये।पुलिकर्मीयों ने दारोगा भट्ट और बदमाशो को उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा गया।दारोगा भट्ट को इस घटनाक्रम मे गम्भीर घायल हुए है।जबकि घायल बदमाशो का उपचार पुलिस कस्टडी मे चल रहा है।एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि उपचार के बाद बदमाशो से पूछताछ की जायेगी

यह भी पढ़ें 👉  मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को मानव शरीर का अध्ययन करने के लिए 31 लोगो ने अपनी मृत्यु के बाद शरीर को दान करने के घोषणा पत्र पर किए हस्ताक्षर