उत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनसमस्या

उत्तराखण्ड पुलिसकर्मियों की महिलाओं ने भाजपा और सीएम को हराने की दी चेतावनी।

ख़बर शेयर करें

देहरादून-उत्तराखण्ड पुलिस कर्मियों के परिजनों ने भाजपा को चुनाव में सबक सिखाने बात की है।पुलिसकर्मियों के परिजन ग्रेड पे वाले मामले में सरकार पर वादा खिलाफी करने का आरोप लगा रहे है।ग्रेड पे बढ़ाये जाने के मामले में  गुस्साये परिजनों ने नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह व पूर्व सीएम हरीश रावत से मुलाकात की है,और पूर्व सीएम हरीश रावत को एक ज्ञापन भी सौपा है।

सुने आक्रोशित महिलाओं का बयान।

गुस्साये परिजनों का कहना है कि ग्रेड पे के नाम पर जो धोखा भाजपा सरकार किया है।उसका बदला विधान सभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ एंटी पोलिंग करा कर सत्ता में नही आने दिया जायेगा।वही परिजनों में सीएम पुष्कर धामी को लेकर बेहद नाराज़गी देखने को मिली।आक्रोशित परिजनों ने सीएम धामी को हराने के लिए साम,दाम,दंड भेद की नीति अपनाने की बात करते हुए कहा कि धामी जिस विधानसभा से भी चुनाव लड़ेंगे उन्हें हराने के लिए वही पहुँचा जायेगा।उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियी के परिजनों को दो लाख रुपये की एकमुश्त रकम दिए जाने संबंधित आदेश को लॉलीपॉप बताया है।

यह भी पढ़ें 👉  जुए में हार जीत के बाद हुए गोलीकांड में कालाढूंगी पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

परिजनों का कहना है कि उत्तराखंड सरकार ने पुलिसकर्मियों को 2 लाख का झुनझुना थमा दिया है। लेकिन सरकार के इस फैसले से पुलिसकर्मी नाखुश हैं, यदि सरकार को कोई फैसला लेना ही था तो पुलिसकर्मियों का ग्रेड-पे 4600 सौ रुपए बहाल करती।उन्होंने बताया कि हरीश रावत ने उन्हें आश्वासन दिया है कि यदि कांग्रेस की सरकार आती है तो पुलिसकर्मियों का ग्रेड-पे 4600 रुपए लागू किया जाएगा। पुलिसकर्मियों के परिजनों का कहना है कि भाजपा सरकार ने जिस प्रकार से पुलिस परिवारों को अंधेरे में रखा, उसका खामियाजा भाजपा को विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉  मत्स्य पालन में उत्तराखंड सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में चयनित

इसके साथ ही पुलिसकर्मियों के परिजन नेता प्रतिपक्ष प्रीतम  सिंह से मिल कर नाराज़गी ज़ाहिर की।वही नेता प्रतिपक्ष ने काँग्रेस की सरकार आने पर4600 ग्रेड पे देने का आश्वासन दिया है।