सुभाष बड़ोनी:उत्तरकाशी
उत्तरकाशी।चारधाम यात्रा शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए है ।अभी से ही यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुरूआत में ही निर्माण कंपनीयो की पोल खुल रही है।यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क पिछले 30 घंटो से टूटी हुई है उसे ठीक करने के लिए निर्माण कार्य चल रहा है।यात्री फँसे हुए है।यमनोत्री विधायक ने मौके पर पहुँच कर वहाँ फँसे यात्रियों को कुछ घण्टे और इंतज़ार करने की अपील की है।
गौरतलब है कि पिछले 30 घंटो से यमनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है।आधी सड़क लैंडस्लाइड के कारण टूट गयी थी।जिस कारण यमनोत्री धाम जाने वाले यात्री फँसे हुए हैं।हालांकि सम्बन्धित विभाग मार्ग को पुनः निर्माण करने में जुटा है।30 घंटे गुज़र चुके है अभी भी सड़क पर यातायात शुरु होने में कुछ घंटे और लग सकते है।
फँसे यात्रियों को बैचेनी को बढ़ता देख यमनोत्री विधायक संजय डोभाल ने मौके पर पहुँच का निर्माण कार्य को तेजी से करने के दिशा निर्देश दिए है और यात्रियों से कुछ घंटे ओर संयम रखने की बात कही है।
वही राष्ट्रीय राजमार्ग के ए.ई.धीरज गुप्ता ने भी यात्रियों से धैर्य रखने का आग्रह किया और एक से दो घंटे के भीतर यातायात शुरू होने की ढाँढस दिया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें