उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 30 घंटे से अधिक बंद होने के चलते फँसे यात्रियों की बैचेनी बढ़ रही है अभी करना पड़ेगा कुछ घंटे और इंतज़ार।

ख़बर शेयर करें

सुभाष बड़ोनी:उत्तरकाशी

उत्तरकाशी।चारधाम यात्रा शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए है ।अभी से ही यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुरूआत में ही निर्माण कंपनीयो की पोल खुल रही है।यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क पिछले 30 घंटो से टूटी हुई है उसे ठीक करने के लिए निर्माण कार्य चल रहा है।यात्री फँसे हुए है।यमनोत्री विधायक ने मौके पर पहुँच कर वहाँ फँसे यात्रियों को कुछ घण्टे और इंतज़ार करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी मां बेटे सहित तीन की मौत तीन गम्भीर रूप से घायल हायर सेंटर रेफर।
देखिये वीडियो।


गौरतलब है कि पिछले 30 घंटो से यमनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है।आधी सड़क लैंडस्लाइड के कारण टूट गयी थी।जिस कारण यमनोत्री धाम जाने वाले यात्री फँसे हुए हैं।हालांकि सम्बन्धित विभाग मार्ग को पुनः निर्माण करने में जुटा है।30 घंटे गुज़र चुके है अभी भी सड़क पर यातायात शुरु होने में कुछ घंटे और लग सकते है।
फँसे यात्रियों को बैचेनी को बढ़ता देख यमनोत्री विधायक संजय डोभाल ने मौके पर पहुँच का निर्माण कार्य को तेजी से करने के दिशा निर्देश दिए है और यात्रियों से कुछ घंटे ओर संयम रखने की बात कही है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में सीएम धामी ने आयोजित रावण, लंका दहन एवं दशहरा मेला कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

वही राष्ट्रीय राजमार्ग के ए.ई.धीरज गुप्ता ने भी यात्रियों से धैर्य रखने का आग्रह किया और एक से दो घंटे के भीतर यातायात शुरू होने की ढाँढस दिया।