चमोली:यूक्रेन में हर बदलते दिन के साथ हालात बिगड़ते जा रहे है।यूक्रेन में फँसे भारतीयों को उनके परिजन सही सलामत घर वापसी आने का इंतज़ार कर रहे है।उत्तराखण्ड के चमोली जिले की योगिता फर्स्वाण भी यूक्रेन में फँसी है।उनके परिजन उनकी वापसी का बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे है।बावजूद इसके भारत सरकार के द्वारा यूक्रेन में रहने वाले भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देर शाम रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फ़ोन पर बात की है।जिसके बाद से कुछ उम्मीद जगी है।बता दे कि चमोली जिले के दसौली ब्लॉक के मझौली गांव की योगिता सिंह पुत्री हरि सिंह फर्स्वाण यूक्रेन में है।युद्ध के हालात के बाद योगिता के पिता भी बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।उन्होंने बताया कि उनकी बेटी एमडी मेडिकल की पढ़ाई कर रही है और उसका चौथा वर्ष है।यूक्रेन के तरस कॉलेज में मेडिकल कोर्स कर रही है।
वही योगिता के परिजनों का कहना है कि हम केंद्र सरकार से कुशल वापसी की अपेक्षा करते हैं।हमें प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा है।इस बीच यूक्रेन से कई छात्र वीडियो पोस्ट कर वहां के हालात बता रहे हैं।कई के पास पैसे ख़त्म हो गए हैं। एटीएम चलने बंद हो गए हैं।राशन ख़त्म होता जा रहा है। ऐसे में सभी मदद की गुहार लगा रहे हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें