उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

ढाई किलो हिरन के माँस के साथ युवक गिरफ्तार ।

ख़बर शेयर करें


ऊधमसिंह नगर-ऊधमसिंह नगर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को सफलता मिली है। संदिग्ध रूप से घूम रहे युवक के पास से ढाई किलो हिरन का माँस के साथ एक तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद हुए है।जिसके बाद पुलिस ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम व आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी से देहरादून में विद्यार्थियों ने भेंट कर छात्र-छात्राओं ने विधान सभा में विधानसभा सत्र में हो रही विभिन्न गतिविधियों को देखा।
देखे आरोपी का वीडियो।

गौरतलब है कि ऊधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुँवर के आदेशों के अनुसार जनपद में संदिग्धों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनेशपुर पुलिस को सफलता हाथ लगी है।दिनेशपुर क्षेत्र में पुलिस को चैकिंग के दौरान संदिग्ध परिस्तिथियों में एक युवक घूमता दिखायी दिया।पुलिस ने उसे रोक कर तलाशी ली तो उसके पास से ढाई किलो हिरन का माँस और दो जिंदा कारतूस और एक तमंचा बरामद हुआ है।अभियुक्त का नाम बलराम विश्वास पुत्र दीपक विश्वास निवासी नेताजी जी नगर थाना दिनेशपुर का बताया जा रहा है।पुलिस ने अभियुक्त बलराम के विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम व आर्म्स एक्ट में कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।